आमिर खान की पसंदीदा फिल्म है तारे जमीन पर, बताई ये दिलचस्प वजह

WD Entertainment Desk
बुधवार, 7 मई 2025 (12:16 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का नया पोस्टर हाल ही में सामने आया है, और इसने दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट भर दिया है। खुशी से भरा हुआ ये पोस्टर यह भी बता रहा है कि आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है। 
 
ये नए चेहरे - अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, समवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, और सिमरन मंगेशकर है। दिलचस्प बात ये है कि सुपरस्टार आमिर खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है, तो उन्होंने तारे ज़मीन पर का नाम लिया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

सितारे जमीन पर 2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का आध्यात्मिक सिक्वल है। इस फिल्म में ईशान नाम का 8 साल का बच्चा दिखाया गया था, जो आर्ट में बहुत अच्छा था, लेकिन उसे डिस्लेक्सिया (लिखाई और पढ़ाई में दिक्कत) था। उसकी इस परेशानी को उसके नए टीचर निकुम्भ भैया समझते हैं और फिर उनका प्यार और मदद ईशान की जिंदगी बदल देता है। 
 
यह फिल्म दर्शकों के दिल में गहरी जगह बना गई थी और आज भी ये फिल्म खास है। दरअसल, यह फिल्म आमिर खान के दिल के बहुत करीब है। जब इस बारे में बात की गई, तो सुपरस्टार ने कहा, मैंने कई फिल्में की हैं जो मेरे दिल के करीब हैं। लगान भी बहुत करीब है, दंगल भी बहुत करीब है। 
 
आमिर खान ने कहा, लेकिन अगर मुझे एक फिल्म चुननी हो, तो मैं कहूंगा तारे ज़मीन पर। इसका कारण ये है कि ये फिल्म समाज पर गहरा प्रभाव डालने वाली थी। और पूरे देश में इसने माता-पिता और बच्चों पर असर डाला। माता-पिता इस बारे में ज्यादा संवेदनशील हो गए कि उन्हें अपने बच्चों को कैसे पालना चाहिए, और ये फिल्म बच्चों, पेरेंटिंग और माता-पिता पर गहरा असर डालने वाली थी।
 
इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले शुभ मंगल सावधान जैसी सामाजिक रुकावटों को तोड़ने वाली हिट फिल्म भी बना चुके हैं। उन्होंने ऑन ए क्वेस्ट नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट की थी, जो स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक है, वही गुरु जिन्होंने चिन्मय मिशन की नींव रखने की प्रेरणा दी थी। प्रसन्ना हमेशा से ही सोचने पर मजबूर करने वाला और दिल को छू लेने वाला सिनेमा बनाते आए हैं।
 
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूज़िक दिया है शंकर-एहसान लॉय ने। इसकी स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रवि भगचंदका भी प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जाह्नवी कपूर से अलाया एफ तक, इन एक्ट्रेसेस ने अपने स्टाइल से जीता सभी का दिल

राजस्थान की पहली फिल्म ओमलो ने रचा इतिहास, कान फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, पिता दे चुके हैं भारतीय सेना में सेवा

श्रेया घोषाल ने पोस्टपोन किया मुंबई कॉन्सर्ट, बोलीं- इस समय देश के साथ खड़ा होना जरूरी...

ऑपरेशन सिंदूर पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बना डाला धमाकेदार गाना, क्या आपने सुना?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख