Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज बनाएंगी अनुष्का शर्मा, अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी 'माई'

हमें फॉलो करें फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज बनाएंगी अनुष्का शर्मा, अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी 'माई'
, मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (12:55 IST)
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जीरो के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिलहाल कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। इस दौरान उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर पति विराट कोहली के साथ वक्त बिताया, लेकिन अब अनुष्का जल्द ही वापसी करेंगी। खबर है कि अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले ‘माई’ नाम की वेब सीरीज लेकर आ रही हैं।
 
इस सीरीज को अतुल मोंगिया, तमाल सेन और अमित व्यास ने लिखा है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि अनुष्का खुद इस सीरीज में कोई किरदार नहीं निभाएंगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on



यह वेब सीरीज एक मध्यम आयु वर्ग की महिला के जीवन पर आधारित है, जो गलती से कुख्यात माफिया लीडर को मार देती है। जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वह अंडरवर्ल्ड की आपराधिक और राजनीतिक दुनिया में फंसती चली जाती है।
 
भले ही अनुष्का इस सीरीज में नहीं दिखेंगी लेकिन वह इंडस्ट्री में एक्ट‍िंग के अलावा अपने साइड प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्ट‍िव हैं। उम्मीद है कि अनुष्का जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉर: रितिक और टाइगर ने 6,539 फीट ऊंचाई पर पुर्तगाल में की बाइक चेज़ सीन की शूटिंग