एकता कपूर ने छोटे क्रिएटर्स और बड़े स्टूडियोज़ के बीच की दूरी पर रखी अपनी बात

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (16:13 IST)
एमी अवॉर्ड जीत चुकीं प्रोड्यूसर एकता कपूर हाल ही में दूरदर्शन के एक मीडिया इंटरैक्शन में शामिल हुईं, जहां उन्होंने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने शानदार सफर के बारे में बात की। इस इवेंट में संजय गोयनका भी मौजूद थे और खास बात यह रही कि इस मौके पर एकता ने अपने प्रोड्यूसर करियर के 30 साल पूरे कर लिए। 
 
हर फॉर्मेट और जॉनर में कंटेंट बनाने वाली एकता आज भी इंडस्ट्री की सबसे मजबूत और प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं। अपने करियर को लेकर बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, जब मैंने काम शुरू किया था, तब मैं सिर्फ 18 साल की थी और मुझे अंदाजा भी नहीं था कि मीडिया इतना बड़ा बिजनेस मॉडल बन जाएगा। 
 
एकता ने कहा, मैंने अपनी मां के साथ शुरुआत की थी, और इन 30 सालों में पहली बार सरकार इस तरह की पहल कर रही है। मैं प्रधानमंत्री का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं, क्योंकि यह सिर्फ बड़ी कंपनियों या कॉरपोरेट्स के लिए नहीं है। 'वेव्स बाजार' इवेंट छोटे क्रिएटर्स को मौके देने के लिए बनाया गया है।
 
एकता कपूर ने सरकार की इस पहल के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया और अपने शुरुआती दिनों की परेशानियों को याद किया। उन्होंने कहा, जब मैं नई-नई काम शुरू कर रही थी, तब सच में कुछ समझ नहीं आता था कि कहां जाना है, किससे मिलना है, काम कैसे पकड़ना है। 
 
उन्होंने कहा, अगर उस वक्त ऐसा कोई प्लेटफॉर्म होता और सरकार ऐसी पहल करती, तो हम जैसे नए लोगों के लिए रास्ते आसान हो जाते, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास कोई जान-पहचान नहीं होती। आज ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि अब इंडिया को अपने टैलेंट और कहानियों को दुनिया के सामने लाने का सही मौका मिल रहा है। अब हमारे कलाकारों और क्रिएटर्स को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी। इससे पहले कभी सरकार ने इस तरह से सबके लिए मौके बनाने की इतनी बड़ी पहल नहीं की थी।
 
एकता कपूर ने टीवी कंटेंट बनाने में आने वाली चुनौतियों और छोटे क्रिएटर्स व बड़े प्रोडक्शन हाउसेज़ के बीच के गैप पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, टीवी पर 90% बार हम या तो किसी रीजनल शो को हिंदी में ढालते हैं, या किसी पुराने आइडिया को नया रूप देते हैं, या फिर उन्हीं राइटर्स के पास जाते हैं, जो पहले से इंडस्ट्री में जमे हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा, असली क्रिएटर्स और उनकी कहानियों तक हमारी डायरेक्ट पहुंच नहीं होती। छोटे क्रिएटर्स और बड़े स्टूडियो के बीच अब भी एक दूरी बनी हुई है। लेकिन अब इस पहल के चलते हम सब एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगे, जहां कोई भी मिडलमैन नहीं होगा। अब हम सीधे क्रिएटर्स से उनके आइडियाज और कहानियां खरीद सकेंगे, जिससे दोनों यानी बायर्स और सेलर्स, दोनों का फायदा होगा।
 
एकता कपूर की बातें इस बात को साफ दर्शाती हैं कि 'वेव्स बाजार' इनिशिएटिव इंडस्ट्री के लिए कितना बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है। इसका मकसद छोटे-छोटे इंडिपेंडेंट क्रिएटर्स और बड़े एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम के बीच की दूरी को खत्म करना है, जिससे भारतीय कहानियों को नए ग्लोबल मौके मिल सकें और इंडस्ट्री में नए टैलेंट को सही प्लेटफॉर्म मिल पाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राकेश रोशन ने कंफर्म की कृष 4, एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्देशन भी करेंगे रितिक रोशन

ग्राउंड जीरो का धमाकेदार टीजर रिलीज, बीएसएफ ऑफिसर के किरदार में दिखे इमरान हाशमी

सिकंदर के गाने हम आपके बिना का टीजर रिलीज, सलमान खान-रश्मिका मंदाना की दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज, अमय पटनायक बनकर दादाभाई के घर मारेंगे छापा

नेहा कक्कड़ ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने की वजह, बोलीं- पैसे लेकर भागे आयोजक...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख