Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिकंदर के गाने हम आपके बिना का टीजर रिलीज, सलमान खान-रश्मिका मंदाना की दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Sikandar

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (13:25 IST)
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है, जैसे-जैसे रिलीज़ के करीब आ रही है, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट भी ऊंचाई पर पहुंच रहा है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रोमांटिक झलक पेश करने का फैसला किया है ‘हम आपके बिना’ गाने के साथ। 
 
मेकर्स ने 'हम आपके बिना' गाने का टीज़र रिलीज़ कर दिया है, जबकि पूरा गाना आज शाम 4 बजे लॉन्च किया जाएगा। बेमिसाल मोहब्बत का एहसास करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सिकंदर का रोमांटिक गाना ‘हम आपके बिना’ आज रिलीज़ होने जा रहा है। 
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री इस गाने की खासियत है, जिसकी मेलोडी सीधे दिल तक पहुंचती है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, मोहब्बत जो वक्त से परे है! #HumAapkeBina Song आज 4 बजे होगा आउट!
 
'हम आपके बिना' को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है। इसका खूबसूरत म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है, और इसके बोल समीर ने लिखे हैं। सिकंदर के गाने इसकी ग्रैंड रिलीज़ का माहौल तैयार कर रहे हैं। 'जोहरा जबीन', 'बम बम भोले' और 'सिकंदर नाचे' के बाद अब 'हम आपके बिना' भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।
 
ईद 2025 पर मिलेगा जबरदस्त सिनेमाई अनुभव! सलमान खान बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, इस बार उनके साथ हैं खूबसूरत रश्मिका मंदाना। विज़नरी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और मास्टर स्टोरीटेलर ए.आर. मुरुगदॉस की जोड़ी लेकर आ रही है 'सिकंदर', जो 30 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज, अमय पटनायक बनकर दादाभाई के घर मारेंगे छापा