अभिनेता और निर्देशक हेमवंत तिवारी की मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में धूम, 'माली- द गार्डनर' का हुआ ग्रैंड प्रीमियर

Webdunia
शनिवार, 20 अगस्त 2022 (12:31 IST)
फिल्म 'लोमड़' से डायरेक्शन की दुनिया में नाम बनानेवाले, बिना कट किए हुए एक शार्ट में 90 मिनट की ब्लैक एंड वाइट असाधारण फ़िल्म बनाने और लाइफ इज ब्यूटीफुल, पनाह और मेडिना में एक्टिंग से सबको आश्चर्य चकित कर देनेवाले एक्टर और डायरेक्टर हेमवंत तिवारी अब एक बार फिर अपने फ़िल्म 'माली- द गार्डनर' को लेकर चर्चा में हैं। 

 
इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल मेलबर्न में हेमवंत तिवारी की फिल्म 'माली- द गार्डनर' शो केस की गई जो अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि हैं। आपको बता दे कि मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल और हेमवंत तिवारी का नाता पुराना हैं इसके पहले लोमड़ फ़िल्म की स्क्रीनिंग भी इसी फेस्टिवल में की गई थी जिसके बाद इस फिल्म ने दुनिया के एक अलग नाम कमाया और हेमवंत तिवारी को एक दृढ़ निर्देशक के रूप में स्थापित किया। 
 
प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, केदारनाथ और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्मों के पीछे प्रेरक शक्ति और रचनात्मक निर्माता सोनाली राणा के साथ शिव सी शेट्टी द्वारा निर्देशित, 'माली- द गार्डनर' पर्यावरण चेतना की पृष्ठभूमि पर स्थापित रिश्तों पर केंद्रित है।
 
एक अभिनेता-निर्देशक के रूप में अब वो बहुत ही जल्द अपनी अगली शार्ट फिल्म 'सलाम' लेकर आ रहे हैं जो दोस्ती और  समाज में प्रेम को प्रज्वलित करने वाली भीषण हिंसा और अत्याचारों के लिए एक मार्मिक पहल होगी। हेमवंत तिवारी ने लाइफ इज ब्यूटीफुल (जिंदगी बहुत खूबसूरत है) के साथ अपनी ऐतिहासिक फिल्मी सफर की शुरुआत की, जिसे बॉबी पुष्करना द्वारा निर्देशित और कविता पुष्करना द्वारा लिखित फिल्म ने कान्स कोर्ट मेट्रेज में अपनी जगह बनाई थी।
 
विनोद पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म 'पनाह' में हेमवंत तिवारी को एक घायल सैनिक के रूप में कश्मीर में जातीय हिंसा के बीच आश्रय की तलाश करते देखा गया था। हेमवंत तिवारी ने निर्देशक अहमद बकार की श्रृंखला में एरिक रॉबर्ट्स और नताशा हेनस्ट्रिज के साथ भी अभिनय किया है, पहली विज्ञान-फाई अरब श्रृंखला और मध्य पूर्व की पहली 3 डी फिल्म, जिसका शीर्षक मदीना है, जिसमें हेमवंत तिवारी ने एक बस चालक की भूमिका निभाई थी।
 
हेमवंत तिवारी के निर्देशन की पहली महत्वाकांक्षी फीचर फिल्म लोमड, 90 मिनट की ब्लैक एंड व्हाइट को एक ही लगातार शॉट में शूट किया गया, जिसमें कोई कैमरा कट और कोई संपादन नहीं था, दुनिया भर में अभिनेता-निर्देशक के लिए 40 से अधिक पुरस्कार और प्रशंसा जीत चुके है। हेमवंत तिवारी को प्रतिष्ठित 11वें दादासाहेब फाल्के फिल्म महोत्सव पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है और इसके लिए उन्हें फोर्ब्स पत्रिका में भी शामिल किया गया है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

दिवाज ऑफ इंदौर अवॉर्ड से सम्मानित हुईं अभिनेत्री सारिका दीक्षित

हमारे बारह का दमदार टीजर हुआ रिलीज, 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी फिल्म

रितिक रोशन की कजिन पश्मीना करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का टीजर रिलीज

जैकी श्रॉफ के हाथ लगी अंतरराष्ट्रीय निर्देशक की फिल्म, निभाएंगे मुख्य भूमिका

जब पंकज उधास का गाना सुनकर सभी हो गए थे इमोशनल, इनाम में मिले थे 51 रुपए

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख