बचपन में इस हादसे ने छीन लिया था इरफान खान का कॉन्फिडेंस, पूरा स्कूल उड़ाता था मजाक

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (14:43 IST)
एक्टर इरफान खान ने अपने करियर में कई सुपहिट फिल्में दी हैं। एक्टर ने अपने जीवन में बहुत भी संघर्ष किया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बचपन में हुए एक हादसे के बारे में बताया था जिसके कारण उनका सारा कॉन्फिडेंस चकनाचूर हो गया था।

इरफान ने कहा था कि मेरी लाइफ बहुत बोरिंग रही है। बचपन में तो मैं कुछ चीजों में खुद को व्यस्त रखता था मगर इसके बाद जब मैं बड़ा हुआ तो मेरे पास ऑप्शन कम बचे। मैं चीजों से बहुत ज्यादा बोर हो जाता था। फिर मुझे एक्टिंग का सहारा मिला। मेरे अंदर बहुत गुस्सा था। बहुत चिढ़ थी। इन सब से मुझे खुद को बाहर निकालना था। मुझे इस दुनिया को बताना था कि मैं भी कुछ हूं। एक्टिंग करने से चीजें आसान होती चली गईं।

जब उनसे पूछा गया कि उनके जीवन का सबसे बड़ा फेलियर क्या था, तो इरफान ने बचपन के एक किस्से का जिक्र किया। उन्होंने इसे फेलियर की जगह जीवन का दर्दनाक हादसा बताया। उन्होंने बताया कि जब मैं 7 साल का था तब मुझे पतंग उड़ाना अच्छा लगता था। वैसे तो हम जमींदार थे मगर इसके बावजूद भी हम किराए के मकान में रहा करते थे। मकान की छत पर दीवार का प्रोटेक्शन नहीं था बस छोटी फिट की रेलिंग थी जो बहुत छोटी थी।

शाम के वक्त मैं छत पर था और बिजली के तार से लटके पतंक के मांझे को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। मैं छत पर से गिर पड़ा। इस दौरान मेरी कलाई और कोहनी टूट गई। मुझे इस चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए 2 साल का वक्त लगा। मेरे पिता हंटर थे और अधिकतर समय बाहर रहा करते थे। मैं कुछ ज्यादा नहीं कर सकता था। मुझे रात में सपने आते थे कि मैं कब फिर से पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। एक समय ऐसा आ गया था कि मैं अपना हाथ सीधा करता था और मुझे ये पता नहीं रहता था कि वो किस ओर गिरेगा।
 

पूरा स्कूल मेरा मजाक उड़ाता था। मैं ऐसे ही बहुत शर्मीला था इस हादसे के बाद तो मैं खुद में और भी दबता चला गया। मेरा पूरा कॉन्फिडेंस चकनाचूर हो गया। इसी दौरान मैंने ये जाना कि मैं जैसा हूं लोग मुझे वैसा नहीं समझ रहे हैं। फिर एक्टिंग वह माध्यम था जिसकी वजह से मैं खुद को जमाने के सामने जाहिर कर पाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिकंदर के समर्थन में सलमान खान के फैंस, नेगेटिव ऐड कैंपेन से हो रही है फिल्म को गिराने की कोशिश

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़

छोरी 2: तिलिस्मी ताकतों से जूझती माँ की डरावनी दास्तान 11 अप्रैल को आएगी सामने

जाट में सनी देओल का देसी एक्शन अवतार, बैसाखी पर सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

सलमान खान का स्टारडम बरकरार, लेकिन फिल्मों के चुनाव पर उठ रहे सवाल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख