जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' का पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (10:55 IST)
कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कई फिल्मकार और प्रोडक्शन हाउस ने सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखते हुए काम फिर से शुरू कर दिया है। सत्यमेव जयते 2 के निर्देशक मिलाप जावेरी लॉकडाउन में अपनी पटकथा को और निखारने में जुट गए हैं, इसकी शूटिंग लखनऊ में होगी।

 
इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें जॉन अब्राहम का लुक गजब का लग रहा है। इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। पोस्टर शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा, 'जिस देश की मैया गंगा है, वहां खून भी तिरंगा है।' 
 
टी-सीरीज और एमे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 12 मई 2021 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। 2018 में सत्यमेव जयते के कमर्शियल सक्सेस के बाद जॉन अब्राहम, मिलाप जावेरी और प्रोड्यूसर्स ने इस बार जॉन के अपोजिट दिव्या खोसला कुमार के साथ फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने का फैसला किया है।
 
जहां पहली फिल्म भ्रष्टाचार से निपटती थी, वहीं यह फ़िल्म पुलिस से लेकर राजनेताओं, उद्योगपतियों और आम आदमी तक सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से निपटती है।
 
मुंबई से अपने शूट लोकेशन और कहानी को बदलकर देश का दिल-लखनऊ में शूट करने पर निर्देशक मिलाप कहते हैं, रचनात्मक रूप से हमने स्क्रिप्ट को बदलकर लखनऊ कर दिया क्योंकि इससे हमें इसे बड़े पैमाने पर बनाने का मौका मिले और कैनवास को भी बड़ा बनाया जा सके। देखने मे भी लखनऊ पैमाने और भव्यता को जोड़ता है। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म का एक्शन दस गुना ज्यादा गतिशील, पावरफूल और दमदार होने वाला है। जॉन तोड़फोड़, चीरकर भ्रष्टाचार सफाया करने के लिए जा रहे हैं जैसे के उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर पहले कभी नहीं किया है और दिव्या अपने पावरफूल दृश्यों, नाटकीय कौशल, अनुग्रह और सौंदर्य के साथ दर्शकों को चौंकाने वाली है।
 
मिलाप जावेरी ने कहा, सत्यमेव जयते 2 एक आम जनता की फिल्म है और यह एक्शन, संगीत, संवादबाजी, देशभक्ति और वीरता का उत्सव भी है। ईद एक पेरफ़ेक्ट आदर्श अवसर है मनोरंजन करने के लिए। मैं भूषण सर, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ एक बार फिर काम करते हुए अगले साल 12 मई को वादा कर सकता हूं कि हम सभी दर्शकों के लिए एक उत्सव बोनान्ज़ा देने की पूरी कोशिश करेंगे।
 
निर्माता निखिल आडवाणी कहते हैं, जैसा कि मिलाप ने इस विषय को विकसित किया है। उत्पादकों के रूप में, हम उनके अपने रचनात्मक विकल्पों का ख़ुशी से समर्थन करते है। अब कहानी लखनऊ पर आधारित और वहीं शूट की जाएगी, जो कीं भारत में मेरे निजी पसंदीदा शहरों में से एक है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख