केजीएफ और कांतारा की सक्सेस के बाद होम्बले फिल्म्स ने की नई फिल्म 'रघुथाथा' की घोषणा

WD Entertainment Desk
रविवार, 4 दिसंबर 2022 (13:56 IST)
'केजीएफ चैप्टर 2' और 'कांतारा' के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने अब अपनी अगली तमिल फिल्म 'रघुथाथा' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। यह फिल्म एक युवा महिला की खुद को खोजने की मजेदार, आशा और खुशी देने वाली कहानी है।  क्योंकि वह अपने लोगों और जमीन की पहचान की रक्षा के लिए एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर जाती है। 

 
इस फिल्म में कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं और इसे अवॉर्ड विनिंग 'फैमिली मैन' लेखक सुमन कुमार द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया हैं, जो उनके निर्देशन में पहली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू हो चुकी है और इसे 2023 गर्मियों में थिएटर्स में रिलीज करने प्लान किया जा रहा है। 
 
होम्बले की पहली तमिल फीचर बेहद प्रतिभाशाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता कीर्ति सुरेश के साथ पहला सहयोग है, जिन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में बड़े पैमाने पर काम किया हैं।
 
होम्बले फिल्म्स इस साल दो जबरदस्त हिट के साथ आगे बढ़ रही है जिसमें केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा शामिल हैं। अपने सफल वर्ष को जारी रखते हुए, उन्होंने एक और नई फिल्म 'रघुथाथा' की घोषणा की है, जो एक ऐसे विषय पर एक महिला केंद्रित कहानी है जो कई लोगों के दिलों को छू लेगी। 
 
ऐसे में इस पोस्टर के रिलीज पर निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा- रघुथाथा एक मजबूत और दृढ़निश्चयी महिला के बारे में एक कॉमेडी ड्रामा है, जो नियमों को चुनौती देकर, अपने सिद्धांतों को कायम रखते हुए, उनके लिए लड़ती है और आखिर में सभी के लिए प्रेरणा बन जाती है। उसकी मुसीबतों औऱ तकलीफों के बीच आप उसकी पहचान को उभरते हुए देखते हैं। 
 
उन्होंने कहा, मजेदार तरीके से प्रस्तुत की गई यह फिल्म परिवार के हर सदस्य को हंसाने और आत्मनिरीक्षण करने का वादा करती है। कीर्ति की टैलेंट और वर्सेटिलिटी को देखते हुए वह मुख्य भूमिका निभाने के लिए एकदम सही पसंद हैं और हम उन्हें बोर्ड पर लाकर खुश हैं।
 
होम्बले फिल्म्स ने हमेशा भारतीय दर्शकों को एक अनुभव कराया है। अपनी हालिया रिलीज़ 'कांतारा' की सफलता के साथ उन्होंने एक बार फिर अपनी क्षमता साबित की है और यह प्रदर्शित किया है कि केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता भी एक सॉलिड कंटेंट स्ट्रेटजी का हिस्सा थी। 
 
प्रोडक्शन कंपनी की अगले साल 4 फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं। प्रभास की सालार सितंबर 2023 में रिलीज होने वाली है, फहद फासिल की धूमम भी अगले साल रिलीज होगी। श्रीमुरली अभिनीत बघीरा भी 2023 के अंत से पहले आएगी। प्रोडक्शन कंपनी एक और पैन इंडिया मूवी लाने की योजना बना रहा है, जिसकी जानकारी अभी सीक्रेट ही रखी गई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जाट, धर्मेन्द्र, बॉबी और आज के दौर की एक्शन मूवी के बारे में सनी देओल

फिल्म किंग में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, निभाएंगी सुहाना खान की मां का किरदार!

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज, कश्मीर में फैले आतंकवाद की दिखी झलक

प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री 'बॉर्न हंगरी' इस दिन प्राइम वीडियो और आईट्यून्स पर होगी रिलीज

गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रहीं कृष्णा श्रॉफ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख