थिएटर नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, इतने करोड़ में हुई डील

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2020 (14:25 IST)
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की रिलीज टाली जा चुकी है। पिछले दिनों खबर आई थी कि कुछ फिल्ममेकर्स वर्तमान परिस्थिति को देखता हुए अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। अब खबर है कि अक्षय कुमार की बहुचर्चित हॉरर कॉमेडी ‘लक्ष्मी बम’ अब थिएटर में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून महीने में रिलीज होगी।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है, “अक्षय कुमार, विजय सिंह (फॉक्स स्टार स्टूडियो) और तुषार कपूर (प्रोड्यूसर) पिछले 3 हफ्तों से डिज्नी+हॉटस्टार के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे और 4 मई को हुई मीटिंग में सभी की सहमति से आखिरकार तय किया गया कि वे अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।”

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा, “फिल्म से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स ने अपनी फिल्म को  सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है क्योंकि उन्हें सितंबर से पहले सिनेमाघर सामान्य रूप से खुलने की उम्मीद नहीं है”।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने आगे बताया, “लक्ष्मी बम का मुख्य हिस्सा पिछले साल नबंवर में ही शूट कर लिया गया था और बाकी बचे काम को फरवरी में पूरा कर लिया गया। फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस इन दिनों हैदराबाद से फिल्म की फाइनल एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। वहीं, अक्षय भी अपना डबिंग टेप डिजिटली उन्हें कुछ दिनों में सौंप देंगे।”

मेकर्स ने स्टार नेटवर्क और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए डील फाइनल कर लिया है। “म्यूजिक राइट्स से होने वाली इनकम के अलावा डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर ये डील तकरीबन 90 से 100 करोड़ रुपये में हुआ है। इस डील का बड़ा हिस्सा अक्षय की जेब में जाएगा क्योंकि वह फिल्म के एक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर भी हैं,” सूत्र ने विस्तार से बताया। 

हालांकि, ‘लक्ष्मी बम’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

बता दें, ‘लक्ष्मी बम’ अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म दक्षिण भारतीय हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ की हिन्दी रीमेक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

पैदा होते ही मीना कुमारी को पिता छोड़ आए थे अनाथालय, फिर यूं बनीं बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है रेप का आरोप

कुमार संगकारा को डेट कर रही मलाइका अरोड़ा? राजस्थान डग आउट में हुई स्पॉट, फैंस बने Detective

दूल्हा बन फिर हंसाने को तैयार कपिल शर्मा, ईद पर किया किस ‍किस को प्यार करूं 2 का ऐलान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख