राजकुमार संतोषी चेक बाउंस मामले में वकील का बयान आया सामने, बोले- चिंता की कोई बात नहीं...

जामनगर कोर्ट ने 2 साल की जेल की सजा और 2 करोड़ रुपए भरने जमा करने का आदेश दिया है

WD Entertainment Desk
रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (12:05 IST)
Rajkumar Santoshi : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी के खिलाफ चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट ने 2 साल की जेल की सजा और 2 करोड़ रुपए भरने जमा करने का आदेश दिया है। फिल्ममेकर ने जामनगर के बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रुपए उधार लेने के बाद पैसे नहीं चुकाए थे।
 
अशोकलाल ने साल 2015 में राजकुमार संतोषी के खिलाफ जामनगर की अदालत में मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में जामनगर कोर्ट ने अपना बड़ा फैसला सुनाया है। 2019 में राजकुमार कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश भी हुए थे। अशोकलाल के वकील ने बताया था कि एक समय था जब राजकुमार संतोषी और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे। 
 
ये मामला साल 2015 का है, जब प्रोड्यूसर ने अशोकलाल से पैसे उधार के तौर पर लिए थे। राजकुमार ने एक बार अशोकलाल को पैसे चुकाने के लिए 10 लाख रुपए के 10 बैंक चेक दिए थे, लेकिन वो सभी चेक दिसंबर 2016 में बाउंस हो गए। इसके बाद परेशान होकर अशोकलाल ने जामनगर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 
 
वहीं अब इस मामले में राजकुमार संतोषी के वकील बिनेश पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, वे मजिस्ट्रेट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। सबसे पहले, अदालत ने अपने फैसले पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी और फिर हमने उच्च स्तरीय मंच पर अपील करने के लिए समय मांगा, और उसके बाद संतोषी जी को जमानत दे दी।
 
पटेल ने कहा, प्रॉसिक्यूशन ने कोई भी दस्तावेजी सबूत पेश नहीं किया कि है कि संतोषी ने पैसे लिए हैं। प्रॉसिक्यूशन ने खुद स्वीकार किया है कि एक तीसरे पक्ष ने पैसे कलेक्ट किए थे। उसके बदले तीसरी पक्ष ने 10 लाख रुपए के 11 चेक दिए, जिनकी मिस्टर संतोषी को कोई जानकारी नहीं थी। मजिस्ट्रेट ने इस बात को नजरअंदाज किया और हमारे खिलाफ फैसला किया। 
 
उन्होंने कहा, इसलिए झूठे दावों के आधार पर चेक में बदलाव किए गए हैं, और उस तीसरे पक्ष को नहीं बुलाने की जरूरत नहीं समझी, जिसने पैसे जमा किए थे, जिसके बारे में संतोषी जी को कोई भी जानकारी नहीं थी। इसलिए हम ऊपर उच्च स्तर पर इस मामले को दोहराएंगे, सभी बिंदुओं पर रोशनी डालेंगे और बाकी चीजों पर भी।
 
कोर्ट ने शुरुआत में राजकुमार संतोषी से कहा था कि उन्हें हर बाउंस हुए चेक के लिए अशोकलाल को 15 हजार रुपए देने होंगे। लेकिन अब कोर्ट ने अपना अपना फैसला सुनाते हुए राजकुमार संतोषी को उधार की दोगुनी रकम जमा करने का आदेश दिया है। 
 
बता दें कि राजकुमार संतोषी ने साल 1990 में फिल्म 'घायल' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रका था। उन्होंने खाकी, अजब प्रेम की गजब कहानील दामिनी जैसी कई हिट फिल्मों का निर्माण किया है। वह इन दिनों सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' बना रहे हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जाह्नवी कपूर का विंटेज लुक, ब्लैक ब्यूटी बन मचाया इंटरनेट पर तहलका

टॉपलेस होकर तारा सुतारिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, पर्दे में लिपट कराया बोल्ड फोटोशूट

राजेश रोशन नहीं बनना चाहते थे संगीतकार, अमिताभ बच्चन को दिया था पहली बार गाने का मौका

Cannes 2025 में आलिया भट्ट के लुक ने बढ़ाया लव एंड वॉर का क्रेज, नेटिज़न्स बोले, अब और इंतज़ार नहीं होता...

छोटे भाई मुकुल देव के निधन के बाद राहुल देव का पहला पोस्ट, बताया कब होगा अंतिम संस्कार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख