सैफ अली खान ने बताई हमले वाली रात की कहानी, बताया क्यों साथ में अस्पताल नहीं गईं करीना कपूर

WD Entertainment Desk
सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (13:56 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को 6 जगह चोटें आई थी। अब पहली बार सैफ ने गर पर हुए उस भयानक हमले के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि उस इंसान के हाथ में 2 हेक्सा ब्लेड थे और वो छोटे बेटे जेह के बेड पर था। 
 
एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि करीना अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गई थीं और मैंने यह इसलिए स्किप किया था क्योंकि मुझे सुबह कुछ काम था। करीना वापस आईं और थोड़ी देर बात करने के बाद वो सोने चली गईं। थोड़ी देर बाद अचानक घर के नौकर ने बतायाकि एक इंसान जेह के कमरे में घुस आया है। 
 
सैफ ने बताया कि उस इंसान के हाथों में 2 हेक्सा ब्लेड और चाकू था। वो जेह के कमरे के बेड पर था और पैसों की डिमांड कर रहा था। यह लगभग 2 बजे का समय हो सकता है। उसने मुंह पर मास्क लगा रखा था। यह बहुत भयानक सीन था। इसके बाद मैंने एकदम उसे दबोचा और निचे गिरा दिया। हम दोनों में हाथापाई हुई। उसने मेरी पीठ पर काफी जोर से मारा था। 
 
एक्टर ने बताया कि काफी हद तक लड़ने के बाद वह उसे रोक नहीं पाए क्योंकि उसके हाथ में दो चाकू था। जब हमलावर उन पर वार कर रहा था उसी दौरान उनकी हाउस हेल्प गीता ने आकर उसे पकड़ा और पीछे धक्का मारा। इसी हमले में वह भी घायल हो गईं।
 
करीना क्यों नहीं गई पति के साथ अस्पताल 
सैफ ने कहा कि करीना चिल्ला रही थीं और घर में हेल्पर्स को कह रही थीं कि वे जेह को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालें। उन्हें डर था कि वो चोर अभी भी पास में हो सकता है या और भी हमलावर हो सकते हैं। करीना मुझे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने के लिए नीचे कैब और रिक्शा लेने के लिए गई थीं। इसके बाद करीना ने हमारे डरे हुए बेटे जेह को संभाला था और वो अपनी बहन करिश्मा के घर चली गई थीं। 
 
हमलावर को माफ करना चाहते थे तैमूर 
सैफ ने बताया कि शुरू में तैमूर का मानना था कि हमलावर को माफ कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, तैमूर ने कहा कि उसे माफ कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वह लड़का बस भूखा था। मुझे यह भी विश्वास है कि मैंने उसे माफ कर दिया होगा। मुझे हमलावर के लिए बुरा लगता है। लेकिन मुझे जब याद आता है कि उसने मेरे शरीर के अंदर चाकू घुसा दिया। उसने मुझे मारने की कोशिश की। यहीं पर मैंने उसके लिए बुरा महसूस करना बंद कर दिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने मां-बाप को लेकर किया भद्दा कमेंट, यूट्यूबर की जमकर हो रही आलोचना

महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की शादी को 20 साल पूरे, एक्टर ने शेयर किया प्यारा सा पोस्ट

19 साल छोटी मान्यता को दिल दे बैठे थे संजय दत्त, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, दो दिन में किया इतना कलेक्शन

भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में सलमान खान ने की दिल खोलकर बात

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख