संजना सांघी को मिला अपना दूसरा प्रोजेक्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ 'ओम: द बैटल बिदइन' में आएंगी नजर

Webdunia
सोमवार, 23 नवंबर 2020 (17:54 IST)
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओम: द बैटल बिदइन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मशहूर निर्देशक टीनू वर्मा के बेटे कपिल के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। अब फिल्म में मुख्य अदाकारा की तलाश भी पूरी हो गई है।

 
खबर है फिल्म में आदित्य के अपोजिट लीड रोल के लिए संजना सांघी को साइन किया गया है। संजना ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उन्हें दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया था।
 
 
ALSO READ: जब कियारा आडवाणी ने बताया, कैसे की थी Lust Stories के मशहूर Vibrator Scene की तैयारी
 
लीड एक्ट्रेस के तौर पर यह संजना दूसरी फिल्म होगी और वह इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। संजना ने कहा कि उन्होंने कई स्क्रिप्ट पढ़ीं लेकिन ओम: द बैटल विदइन की कहानी उन्हें काफी पसंद आई। संजना ने यह भी बताया कि यह फिल्म उन्हें एक बिल्कुल अलग तरह का कमर्शल रोल ऑफर कर रही है।
संजना ने अपने किरदार को लेकर कहा, यह एक सामान्य भारतीय लड़की जैसा है जो जिंदगी में आगे बढ़ने के सपने देखती है। खास बात तो यह है कि फिल्म में संजना को एक्शन सीन्स करते हुए भी देखा जाने वाले हैं। जिसके लिए वह पहले ही काफी उत्साहित हैं। इसके लिए संजना ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।
 
बता दें कि संजना से पहले इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर तारा सुतारिया और दिशा पाटनी जैसी अदकाराओं के नाम भी सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब संजना इसमें फाइनल हो चुकी है। फिल्म को जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। इसे 2021, दिसंबर तक रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं आदित्य को हाल ही में अनुराग बसु के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म 'लूडो' में देखा गया था। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

भीषण गर्मी में लोगों की मदद के लिए आगे आईं तापसी पन्नू, जरूरतमंदों को बांटे पंखे और कूलर

सर्जरी को लेकर मौनी रॉय जमकर हो रहीं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

सोनू कक्कड़ ने तोड़ा छोटे भाई-बहन टोनी और नेहा कक्कड़ संग रिश्ता, सिंगर की पोस्ट ने मचाया तहलका

जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कोस्टाओ का हुआ ऐलान, निभाएंगे कस्टम अधिकारी का किरदार

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख