अजय देवगन ने इस एक्टर के साथ फिल्म की तो भड़क गईं तनुश्री दत्ता

Webdunia
भारत में मीटू अभियान की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने अब अजय देवगन पर हमला बोला है। हाल ही में सिंघम एक्‍टर की आनेवाली फिल्‍म 'दे दे प्‍यार दे' का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमें यौन शोषण के आरोपों में फंसे आलोकनाथ दिखे थे। जिसके बाद तनुश्री ने अजय देवगन पर आलो‍कनाथ के साथ फिल्‍म करने को लेकर हमला बोला है।

तनुश्री दत्‍ता ने एक ओपन लेटर लिखकर अजय देवगन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। तनुश्री ने कहा कि, पूरा बॉलीवुड झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है। फिल्म को एडिट करके आलोकनाथ को बाहर कर देना क्या इतना मुश्किल है। ट्रेलर और पोस्टर आने से पहले तो किसी को पता भी नहीं था कि फिल्म में आलोकनाथ हैं।
 
तनुश्री ने कहा कि अगर फिल्‍ममेकर्स चाहते तो उन्‍हें रिप्‍लेस कर सकते थे और 10-15 दिनों में दोबारा शूट कर सकते थे। इससे वृंता नंदा और उनके जैसी महिलाओं जिनका आलोकनाथ ने उत्पीड़न किया, उन्हें उचित सम्मान दिया जा सकता था। लेकिन नहीं, तथाकथित रेपिस्ट्स का साथ देकर इन लोगों ने और भी बुरा बर्ताव किया है।

तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा है, मुझे उम्मीद है कि बॉलीवुड एक दिन ऐसे लोगों से आजाद होगा जिन्हें लाखों लोगों का प्यार मिलता है लेकिन वे सामाजिक रूप से इतने गैर-जिम्मेदार हैं। हमें असल हीरो और हीरोइन की जरूरत है। बॉलीवुड को ऐसे पुरुष और महिलाओं की जरूरत है जो दबे-कुचले लोगों के सम्मान के लिए खड़ा हो सके। 
 
मीटू मूवमेंट के समय अजय देवगन ने कहा था कि जो कुछ हो रहा है उससे वह परेशान हैं। अजय ने ट्वीट किया था, 'जो कुछ हो रहा है मैं उससे परेशान हूं। मेरी कंपनी और में मानता हूं कि महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलना चाहिए। अगर किसी ने एक भी महिला के साथ गलत किया है तो मैं और एडीएफ उसके साथ नहीं खड़े होंगे।

सम्बंधित जानकारी

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

Bigg Boss 18 : ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाकर पछताए विवियन और अविनाश, बोले- बहुत बड़ी गलती हो गई...

पुष्पा 2 : द रूल संग क्लैश से डरे छावा के मेकर्स, आगे बढ़ी विक्की कौशल की फिल्म की रिलीज डेट!

विक्की डोनर से आर्टिकल 370 तक, ये हैं यामी गौतम की बेस्ट फिल्में

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिनेमाघरों में महज इतने रुपए में देख सकते हैं आई वांट टू टॉक

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख