छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 5 लाख नए मतदाता करेंगे मतदान

Webdunia
गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (17:01 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार 18-19 वर्ष के लगभग पांच लाख युवा और नए मतदाता अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग करेंगे। छत्तीसगढ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने एक बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 85 लाख 45 हज़ार 819 है जो चुनाव में हिस्सा लेंगे। इसमें पुरुषों की संख्या 9295301, महिलाओं की संख्या 9249459, थर्ड जेंडर 1059 कुल मतदाता हैं।


उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नए जुड़े युवा मतदाताओं की संख्या 4,96,954 है। राज्य में सबसे अधिक मतदाता रायपुर और सबसे कम मतदाता नारायणपुर जिले में हैं। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक इस सूची में 1 करोड़ 81 लाख 79 हजार 435 मतदाता थे, जिसमें राजनीतिक दलों की मांग पर सूची पुनरीक्षण का काम 27 सितम्बर तक बढ़ाया गया था।

जिसके बाद कुल 3 लाख 66 हजार 384 और मतदाता जोड़े गए हैं। वहीं 100 साल पार कर चुके मतदाताओं की संख्या 3140 है। उन्होंने बताया कि आयोग सभी खर्च का मानक दर तय करेगा। चुनाव के दौरान व्यय निगरानी के तहत प्रचार-प्रसार करने में खर्च किया जाता है, जिस पर आयोग नजर रखेगा। प्रत्याशियों और उनकी पत्नी के खाते से एक लाख से अधिक की निकासी पर भी आयोग की पैनी नजर रहेगी।

दस लाख से अधिक के लेनदेन की सूचना आयकर विभाग को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान शराब के अवैध वितरण, अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया है। यही नहीं मतदाता को प्रभावित करने की सूचना या फिर पैसे की पेशकश पर नजर रखने के लिए जिला व विधानसभा स्तर पर फ्लाइंग स्‍क्‍वॉड, निगरानी टीम और अन्य टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सुबह मॉक पोल किया जाएगा। इसके तहत मशीनों में 50 वोट डाले जाएंगे और उसे टेस्ट किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प का निर्माण और व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

अगला लेख