दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दूसरी बार रिकॉर्ड 66 लोगों की मौत, 6715 नए मामले

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (23:44 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को फिर से 6,715 नए मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों की संख्या 4.16 लाख के करीब पहुंच गई जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 66 मरीजों की मौत हुई।
ALSO READ: UGC ने विश्वविद्यालयों-कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए जारी की गाइडलाइन
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की मौत हुई है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब राजधानी में एक दिन में मौत के इतने मामले सामने आए हैं।
 
राजधानी में पिछले सप्ताह 5 दिनों तक रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद सोमवार को नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ जिससे सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को अब तक का सर्वाधिक 6,842 मामले सामने आए थे। मंगलवार को तब तक का सर्वाधिक 6,725 मामले दर्ज किए गए थे जबकि शुक्रवार को 5,891 मामले सामने आए थे। 
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सर्वाधिक नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,16,653 हो गई। इस दौरान 5,289 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,71,155 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 89.08 प्रतिशत पर आ गई जो बुधवार को 89.24 फीसदी थी।
 
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 66 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,769 हो गई है। इससे पहले रविवार को भी सर्वाधिक 51 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
 
चिंता की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,360 और बढ़कर आज 38,729 पहुंच गई।
 
गौरतलब है कि राजधानी में इससे पहले रविवार को 5,664 मामले, शनिवार को 5,062 मामले, गुरुवार को 5,739 मामले और बुधवार को 5,673 नए मामले सामने आए थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

अगला लेख