COVID-19 in World : दुनियाभर में 7.62 करोड़ से अधिक Corona से संक्रमित, 16.84 लाख लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 20 दिसंबर 2020 (12:30 IST)
वॉशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। दुनियाभर में 7.62 करोड़ से अधिक लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 16.84 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.76 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लाख, 16 हजार 144 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोनावायरस से अब तक 7,62,38,296 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लाख 84 हजार 816 मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.76 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लाख, 16 हजार 144 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 95.80 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.05 लाख रह गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,45,477 हो गई है।
ब्राजील में कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 72.13 लाख से ज्यादा हो गई है और 1.86 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 27.92 लाख से ज्यादा हो गई है, 49,170 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 25.16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 60,534 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 20.04 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,815 लागों की मौत हुई है। ब्रिटेन में 20.10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 67,177 लोगों की मौत हुई है।

इटली में अब तक 19.38 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 68,447 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.97 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,926 लोगों की मौत हुई है।अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 15.37 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41,763 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 14.96 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,268 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 14.94 लाख लोग आ चुके हैं तथा 25,899 लोगों की मौत हुई है।मैक्सिको में कोरोना से अब तक 13.13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 117,876 लाख से ज्यादा लोगों की लोगों की मौत हो चुकी है।

पोलैंड में संक्रमण के 11.94 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 25,254 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 11.52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,448 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.89 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,858 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन में 9.82 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हए जबकि 17,072 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 9.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24,539 लोग काल के गाल में समा गए हैं। नीदरलैंड में कोरोना से करीब 6.87 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,546 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 6.57 लाख हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 19,659 तक पहुंच गया है। बेल्जियम में कोरोना से 6.23 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 18,545 लोगों की मौत हो चुकी है।

चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 6.18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,271 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.83 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,680 तक पहुंच गया है। वहीं चिल्ली में कोविड-19 से अब तक 5.83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 16,101 लोगों ने जान गंवाई है। कनाडा ने बंगलादेश को कोरोना संक्रमितों के मामले में पीछे छोड़ दिया है जहां अब तक 5.05 लाख से ज्यादा लोग संक्रमति हुए हैं, जबकि 14,171 लोगों की मौत हुई है।

बांग्‍लादेश में संक्रमितों की संख्या 4.99 लाख से ज्यादा हो गई है और 7,242 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.58 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,911 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 4.54 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,250 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से अब तक 4.15 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 6,909 लोगों की जान जा चुकी है।

स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से अब तक करीब 4.03 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 6,602 लोगों की मौत हो चुकी है। इसराइल में इस महामारी से 3.72 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,074 लोगों की जान जा चुकी है। सऊदी अरब में भी कोरोना से 3.60 लाख लोग प्रभावित हैं जबकि 6112 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोनावायरस से इक्वाडोर में 13,948, बोलीविया में 9035, मिस्र में 7069, चीन में 4763 और ग्वाटेमाला में 4624 लोगों की मौत हो चुकी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

अगला लेख