COVID-19 : अमरावती में इसलिए बढ़ रही Corona संक्रमितों की संख्या, स्वास्थ्य अधिकारी ने किया खुलासा...

Webdunia
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (19:40 IST)
मुंबई। पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के सबसे बड़े कारण कोरोनावायरस के प्रकार में बदलाव आना और लोगों की लापरवाही है। यह जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अमरावती में इस हफ्ते संक्रमितों की संख्या राज्य में सबसे अधिक रही। जिले में नए मामलों की संख्या मंगलवार को 82 से बढ़कर बुधवार को 230 हो गई। कोविड-19 प्रसार पर महाराष्ट्र सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने कहा कि जिले में प्राप्त नमूनों में वायरस के प्रकार में बदलाव के कारण ऐसे लोगों के लिए ज्यादा खतरा है जो दूसरी अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

उन्होंने कहा, वायरस का नया प्रकार ज्यादा खतरनाक है और इसके कारण जल्द न्यूमोनिया हो रहा है। अगर किसी व्यक्ति में पहले से कोई बीमारी है तो इस तरह के संक्रमण से मौत का खतरा बढ़ सकता है। बहरहाल, यह केवल संभावना है और जिले में अभी तक मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

बहरहाल, डॉ. सालुंके ने कहा कि मामले में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण लोगों की तरफ से पूरी तरह लापरवाही बरती जाना है। कई मामलों में एक ही परिवार के लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि इसी दौरान वे संक्रमित हो गए। ऐसा सार्वजनिक कार्यक्रमों, भीड़भाड़ आदि के दौरान हो सकता है, जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रही है और संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए आरटी-पीसीआर जांच बढ़ा रही है। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा था कि जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती और यवतमाल जिलों में कोरोनावायरस के नमूनों में दो नए प्रकार पाए गए थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

अखिलेश यादव का दावा UP से होगा BJP का सफाया, सिर्फ 1 सीट पर ही लड़ाई

Smoke Paan खाने से 12 साल की बच्ची के पेट में छेद, लीकेज होता तो तय थी मौत, क्‍यों इतना खतरनाक है पान

MP: राजगढ़ में निजी बस के पुल से गिरने से 2 की मौत, 40 घायल

बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने आरोप तय किए

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अगला लेख