CM केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में 48 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी सरकार

Webdunia
गुरुवार, 6 मई 2021 (23:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार जीवनरक्षक गैस की कमी को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 48 ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी, जिनमें फ्रांस से आयात किए जा रहे 21 संयंत्र भी शामिल हैं।

केजरीवाल ने ‘सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल’ में एक नए ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि संयंत्र 330 लीटर ऑक्सीजन पैदा कर सकता है, जिससे 50-60 सिलेंडर भरे जा सकते हैं और अगर इसका सीधे इस्तेमाल किया जाए तो 33 मरीजों का 24 घंटे इलाज किया जा सकता है। इससे 200 बिस्तरों वाले अस्पताल को मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में नए ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना का निरीक्षण किया। मैं फ्रांस सरकार को उसके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए दिल्ली में ऐसे 48 संयंत्र स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ दिल्ली केंद्र से जीवनरक्षक गैस ले रही है और दूसरी तरफ वह उतनी ऑक्सीजन का उत्पादन करने की कोशिश कर रही, जितना वह कर सकती है। पूरी दिल्ली में कुल 48 ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे, जिनमें से 21 फ्रांस से आयात किए जा रहे हैं और बाकी भारत में निर्मित हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख