BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी कोविड-19 से संक्रमित, दादा को मिली थी अस्पताल से छुट्टी

Webdunia
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (17:07 IST)
कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अस्पताल से छुट्टी होकर निकलने के बाद उनकी बेटी सना कोविड-19 से संक्रमित हो गई।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सना के अलावा परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित हुए है, जिसकी पुष्टि मंगलवार को जांच रिपोर्ट से हुई।डॉक्टर की सलाह पर सभी सदस्य घर में एकांतवास में हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष की पत्नी डोना गांगुली दूसरी बार जांच में संक्रमण से मुक्त पाई गई।

गांगुली दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और पांच दिन पहले ही कई जांचों के बाद और ओमिक्रॉन से संक्रमित ना पाए जाने के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी हुई थी।कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली थी छुट्टी

पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

अस्पताल सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया था कि पांच दिनों के उपचार के बाद कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी हालत स्थिर थी। वह हालांकि चिकित्सकीय सलाह के अनुसार घर पर आइसोलेशन में रह रहे थे।

उल्लेखनीय है कि गांगुली को 27 दिसंबर की शाम को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के हल्के लक्षण होने के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती होने के बाद गांगुली को पहले मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख