मप्र : गांव में लगे शिविर पर भड़के 2 भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों को धमकाकर भगाया

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (20:02 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 का टीका लगाए जाने पर आगबबूला होते हुए 2 सगे भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों से बदसलूकी की और उन्हें धमकाकर भगा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मानपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंदौर शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर सागलाखाली गांव में पात्र हितग्राहियों को मंगलवार को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा था। इस दौरान अमित चैन सिंह और अजय चैन सिंह नाम के दो सगे भाई टीकाकरण शिविर में आ धमके और टीके के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि दोनों भाई ग्रामीणों को महामारी के टीके के खिलाफ भड़का रहे थे।

उन्होंने बताया, जब टीकाकरण कर्मियों ने दोनों भाइयों से कहा कि वे टीके को लेकर दुष्प्रचार बंद करें, तो उन्होंने इन कर्मियों के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उन पर लाठी और पत्थर से हमला करने की कोशिश भी की। इस पर टीकाकरण कर्मी शिविर से भागने पर मजबूर हो गए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने टीकाकरण कर्मियों को धमकी भी दी कि यदि वे कभी गांव में दिखाई देने पर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 353 (लोक सेवकों को भयभीत कर उन्हें उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए उन पर हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां इन दिनों महामारी की दूसरी लहर का घातक प्रकोप नजर आ रहा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

अगला लेख