Corona India Update : 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 नए मामले, 3207 की मौत

Webdunia
बुधवार, 2 जून 2021 (07:29 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,32,788 नए मामने सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई। वहीं, 3,207 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,35,102 हो गई।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 17,93,645 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गए और इन मामलों की संख्या 19,760 पर पहुंच गई, जबकि इस दौरान 24,117 मरीज स्वस्थ हुए।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,303 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17 लाख के आंकड़े को पार कर गए। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले 17,04,388 हैं।

पश्चिम बंगाल में 40 दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामले 10,000 से कम आए। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 9,424 नए मामले आए। राज्य में 21 अप्रैल से हर दिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, 137 और मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,678 हो गई।

कोविड के कारण 9346 बच्चे बेसहारा : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि 29 मई तक राज्यों की ओर से प्रदान किए गए डेटा के मुताबिक 9346 ऐसे बच्चें है जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा और अनाथ हो गए हैं या फिर अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है।

21.83 करोड़ का टीकाकरण : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीके की 21.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 9,50,401 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि मंगलवार को 15,467 लोगों को कोविड टीके की दूसरी खुराक दी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नेपाल का ‘डिजिटल विद्रोह’: GenZ की क्रांति बनी भारतीय विदेश नीति की सबसे बड़ी चुनौती, अब आगे क्‍या होगा?

भारत में भी हो सकती है नेपाल जैसी घटना, भाजपा नेता ने ही दिया बयान, अखिलेश भी बोले

नेपाल में भारतीयों की बस पर हमला, पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे थे पर्यटक, कई यात्री घायल

डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ पर बोले RSS प्रमुख भागवत, उन्हें डर लगने लगा है

गुजरात में दो साल में 307 शेरों की मौत, दुर्घटनाओं में 41 मरे

सभी देखें

नवीनतम

ग्रीन फायर वर्क्स शो से जगमगाएगा दीपोत्सव, 25, 26 लाख से अधिक दीपों से रौशन होगी अयोध्या

राष्ट्रहित और जनहित में लिया गया निर्णय है हमारी संस्कृति : सीएम योगी

IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत-PAK मैच पर पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ने की बॉयकॉट की अपील, केजरीवाल की धमकी- मैच न दिखाएं, BCCI अफसर नहीं जाएंगे दुबई

यूपीआईटीएस 2025 : इंडिया एक्सपो मार्ट में लगेगा विकास और निवेश का महाकुंभ

प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, शोध को मिलेगा बढ़ावा

अगला लेख