Corona Update: दक्षिण-पूर्व एशिया में 1 महीने से Corona के मामले स्थिर, संक्रमण में कमी

Webdunia
गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (12:56 IST)
संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा। दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कोविड-19 के आंकड़े मई माह में चरम पर पहुंच गए थे, लेकिन बीते 1 महीने से संक्रमण के मामलों की संख्या लगभग स्थिर बनी हुई है। इसकी प्रमुख वजह है कि भारत में मामले स्थिर हैं, जबकि बीते 1 महीने में इंडोनेशिया तथा म्यांमार में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है।

ALSO READ: फिर बढ़े कोरोना के मामले, 1 दिन में मिले 41,195 नए संक्रमित
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 महामारी विज्ञान की साप्ताहिक अद्यतन जानकारी 10 अगस्त को जारी की जिसमें बताया गया कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 7,99,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले 5 फीसदी कम हैं हालांकि क्षेत्र के कई देशों में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। श्रीलंका में संक्रमण के नए मामलों में 26 फीसदी और थाईलैंड में 20 फीसदी वृद्धि हुई है।

ALSO READ: Vaccine की दोनों डोज लगने के बाद भी Kerala में 40,000 से ज़्यादा हुए Corona संक्रमित
 
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण के मामले मई माह की शुरुआत में चरम पर पहुंच गए थे और बीते 1 महीने से मोटे तौर पर मामलों की संख्या लगभग उतनी ही बनी हुई है। इंडोनेशिया या म्यांमार में बीते 1 महीने में संक्रमण के मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है लेकिन भारत में मामले स्थिर बने हुए हैं।
 
इसमें बताया गया कि क्षेत्र में मृत्युदर में तेजी से हुई वृद्धि के बाद अब 7 हफ्तों में पहली बार मौत के साप्ताहिक आंकड़ों में कमी आई है। इसकी वजह यह है कि इस सप्ताह मालदीव और म्यांमार में मरने वालों की संख्या कम हुई है। 1 सप्ताह में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या कई देशों में बढ़ी है। थाईलैंड में यह वृद्धि 47 फीसदी, नेपाल में 35 फीसदी और थाईलैंड में 30 फीसदी है।

ALSO READ: UP में अब हर शनिवार को corona का केवल दूसरा डोज ही, स्लॉट बुक करवाने वालों को ही मिलेगी प्राथमिकता
 
क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले भारत (2,78,631 नए मामले, प्रति 1,00,000 में 20.2 नए मामले, 2 फीसदी की कमी), इंडोनेशिया (2,25,635 नए मामले, प्रति 1,00,000 में 82.5 नए मामले, 18 फीसदी की कमी) और थाईलैंड (1,41,191 नए मामले, प्रति 1,00,000 में 202.3 नए मामले, 20 फीसदी की वृद्धि) से सामने आए। क्षेत्र में संक्रमण के कारण मौत के सर्वाधिक मामले इंडोनेशिया (मौत के 11,373 नए मामले, 4.2 मौत प्रति 1,00,000; 9 फीसदी की कमी), भारत (मौत के 3,511 नए मामले, 0.3 मौत प्रति 1,00,000; 8 फीसदी की कमी) और म्यांमार (मौत के 2,045 नए मामले, 3.8 मौत प्रति 1,00,000; 22 फीसदी की कमी) से सामने आए।
 
दुनियाभर में कोरोनावायरस के अल्फा स्वरूप के मामले 185 देशों व क्षेत्रों में सामने आए। डेल्टा स्वरूप के 142 देशों में, बीटा स्वरूप के 136 देशों में और गामा स्वरूप के मामले 81 देशों में सामने आए हैं। अपडेट में बताया गया कि 5 अगस्त तक, विश्वभर में संक्रमण के कुल मामले 20 करोड़ के पार चले गए। महज 6 महीने पहले दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले 10 करोड़ पर पहुंचे थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Siddiqui murder case: अदालत ने 5 आरोपियों को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

Joy Nemo : 17 पैसे में 1 किलोमीटर भगाइए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 65 Kmph की टॉप स्पीड, 130 KM तक की रेंज

Amit Shah : 54 साल की आयु में अपने को युवा कहते, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने किस पर साधा निशाना

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

कोविंद बोले, एक राष्ट्र एक चुनाव मतदान प्रक्रिया को देगा प्रोत्साहन, आर्थिक विकास को मिलेगी गति

अगला लेख