भीलवाड़ा की Ground Report : कोरोना से जंग में प्रशासन सख्त, ऑरेंज जोन में होने के बाद भी दुकानें बंद

नृपेंद्र गुप्ता
बुधवार, 6 मई 2020 (15:00 IST)
भीलवाड़ा। Corona से जंग में राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल को खासा पसंद किया गया। भीलवाड़ा रेड झोन से ऑरेंज झोन में आ गया। भोपाल, इंदौर समेत देशभर के कई शहरों में इस मॉडल को सफलतापूर्वक लागू किया गया और तेजी से फैलते कोरोना पर कुछ हद तक लगाम भी कसी गई। लॉकडाउन 3 में भीलवाड़ा की ग्राउंड रिपोर्ट.... 
 
भीलवाड़ा में मंगलवार को 2 नए केस मिलने से लोग कुछ निराश दिखाए दिए। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों ही संक्रमित व्यक्ति हाल ही में सूरत से आए थे।
 
रेड झोन से ऑरेंज झोन में आने के बाद प्रशासन ने 2 दिन पहले शहर को 2 हिस्सों में बांटकर हर दिन एक हिस्से में कुछ दुकानें खोलने का फैसला किया था हालांकि यह प्रयोग विफल रहा और सड़कों पर भीड़ दिखाई दी। इस पर प्रशासन ने सख्‍ती दिखाते हुए बाजार फिर बंद करा दिया। इसके बाद से ही शहर में सभी दुकानें बंद है।
 
नीरज पोरवाल ने बताया कि भीलवाड़ा में प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है। शहर ने कोरोना पर लगभग काबू पा लिया है हालांकि मंगलवार को 2 नए केस जरूर सामने आए हैं पर वह भी बाहर से आए लोगों के हैं। शहर में बैंक, हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर आदी खुले हुए हैं। बाकी सभी दुकानें बंद है।
 
विकास सोमानी कहते हैं कि फिलहाल तो भीलवाड़ा में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही है। प्रशासन भी बेहद चुस्त नजर आ रहा है। 2 दिन पहले प्रशासन ने कुछ ढील दी थी लेकिन सड़कों पर भीड़ को देखते हुए छूट को वापस ले लिया गया।

भीलवाड़ा के शाहपुरा कस्बे में रहने वाले सोनू पोरवाल ने बताया कि बाजार सुबह 4 घंटे के लिए खुल रहे हैं। यहां अब तक एक भी केस नहीं निकला है। लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर भी निकलते हैं लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है।

 
भीलवाड़ा के एसपी हरेन्द्र महावर ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम पहले की तरह ही सख्ती अपनाए हुए हैं। हालांकि दो-तीन दिन पहले कुछ समय के लिए छूट दी गई थी, जिसके चलते लोग काफी संख्या में बाहर आ गए थे। इसके बाद हम और सतर्कता बरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों से लगती सीमा पर हमने सभी चेक पोस्ट को अलर्ट पर रखा है। साथ ही बाहर आ रहे श्रमिकों पर भी हमारी नजर है। उनकी जांच से लेकर उन्हें क्वारंटाइन करने का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरक्ति पूरी टीम राउंड द क्लॉक काम कर रही है।

भीलवाड़ा CHMO ऑफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में अब तक 39 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें से 35 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 2 कोरोना संक्रमितों का अभी की इलाज चल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

बाइडेन का बड़ा हमला, ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में विनाश किया

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने 2 इनामी नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और विस्फोटक बरामद

नासिक में अवैध दरगाह तोड़ने गई नगर निगम टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Weather Updates: उत्तर भारत में गर्मी और लू का प्रकोप जारी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

महंगा पड़ा तिरुपति मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना, यूट्यूबर हिरासत में

अगला लेख