भोपाल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी के पार,महाराष्ट्र के बाद संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज

मध्यप्रदेश के पांच शहरों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के पार

विकास सिंह
गुरुवार, 25 मार्च 2021 (09:22 IST)
भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए भोपाल में संक्रमण किस कदर तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी तक पहुंच गया है जो कि बेहद चिंताजनक है। देश में कोरोना की मार से सबसे बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र का पॉजिटिविटी रेट 18.35 फीसदी है जबकि भोपाल अब 16 फीसदी (15.95) पॉजिटिविटी रेट के बाद देश में दूसरे नंबर पर आ गया है।
ALSO READ: एक्सपर्ट व्यू : मास्क से ही 85 फीसदी कम हो जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा,लगाने के सोशल मीडिया पर चले कैंपेन : डॉ. रमन गंगाखेडकर
बुधवार को भोपाल में 400 के करीब नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बीते एक सप्ताह में दो हजार के पार पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में बीते पंद्रह दिनों में संक्रमण की रफ्तार किस कदर बढ़ गई है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 11 मार्च को रोजधानी भोपाल में मात्र 58 केस सामने आए जो अब 400 के आंकड़े तक पहुंच गया  है। 

पिछले सात दिनों में इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 8.47 प्रतिशत, भोपाल का 15.95 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार बैतूल का पॉजिटिविटी रेट 14.32 प्रतिशत, जबलपुर का 7.46 प्रतिशत और खरगोन का 8.19 प्रतिशत दर्ज किया गया।
ALSO READ: मध्यप्रदेश के 7 शहरों में अब रविवार का लॉकडाउन, 20 से अधिक केस वाले जिलों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन
इंदौर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या खतरनाक तरीके से बढ़ रही है। बुधवार को  इंदौर में एक दिन में 584 संक्रमित मरीज आने के बाद प्रशासन ने और सख्ती शुरु कर दी है। मार्च की शुरुआत में जहां इंदौर डेढ़ सौ के करीब मामले सामने आ रहे थे वह अब पांच सौ के आंकड़ों के पास तक पहुंचने लगा है। 

पिछले 7 दिन में प्रदेश के 10 शहरों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इंदौर में पिछले सात दिन में 317,भोपाल में 299,जबलपुर में 98,बैतूल में 38, रतलाम में 37, ग्वालियर में 36, उज्जैन में 30, सागर में 28, खरगोन में 27 और छिंदवाड़ा में 25 प्रकरण औसत रूप से प्रतिदिन दर्ज किए गए। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख