मध्यप्रदेश में Corona के 6 नए मामले, कुल 15 लोग संक्रमित

Webdunia
बुधवार, 25 मार्च 2020 (14:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से छह संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही राज्य में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी भोपाल में कोरोना पीड़ित युवती के पिता की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव निकली, जिसके चलते यहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। इससे पहले सुबह इंदौर में 4 और उज्जैन में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद राज्य में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। 
 
बताया जा रहा है कि भोपाल में आज जो पॉजिटिव मरीज मिला है, वह पेशे से पत्रकार है तथा 17 से 21 मार्च के बीच उसके कई अन्य लोगों के संपर्क में आने की बात बताई जा रही है।
 
इसके पहले जबलपुर से 6 और भोपाल, ग्वालियर तथा शिवपुरी में 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। इस बीच राज्य के सभी 52 जिलों में मंगलवार रात से लॉकडाउन कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसका अब सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी जिलों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है, हालांकि आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें।
 
स्वास्थ्य या कोई अन्य समस्या है तो कॉल सेंटर पर या प्रशासन से संपर्क करने के लिए नागरिकों से अनुरोध किया गया है। इसके अलावा राज्य में व्यवसायियों, खासतौर से दवा विक्रेताओं और आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं से अनुरोध किया गया है कि वस्तुओं का संग्रहण कालाबाजारी के उद्देश्य से नहीं करें और प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप नागरिकों को सामान मुहैया कराएं।
 
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वे वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मैदानी क्षेत्र की जानकारी ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोराेना को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए और नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

अगला लेख