rashifal-2026

Data Story : 14 दिन में मिले 50 लाख नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 2.5 करोड़ पार

नृपेंद्र गुप्ता
मंगलवार, 18 मई 2021 (12:25 IST)
नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.5 करोड़ के पार पहुंच गई। देश में पिछले 14 दिनों में 50 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। एक दिन में कोविड-19 से 4,329 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई।
 
कोरोना की पहली लहर में लगभग 130 दिनों में 80 लाख लोग कोरोना के शिकार हुए थे तो ताजा लहर में 19 दिसंबर से 4 मई तक मात्र 136 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा संक्रमित मिले। 4 मई से 18 मई तक 14 दिनों में मरीजों की संख्या में 50 लाख का इजाफा हुआ।

ऐसे बढ़ी कोरोना की रफ्तार : देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी,  23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
 
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए। 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई। 18 मई को देश में 2.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो गए।

इस तरह आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पहले 230 दिनों में संक्रमितों की संख्या 50 लाख थी, 50 लाख से 1 करोड़ पहुंचने में 94 दिन लगे। कोरोना ने 1 करोड़ से 1.5 करोड़ का सफर 121 दिन में तय किया। इसके बाद मात्र 15 दिन में संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार कर गई। 
 
33.53 लाख एक्टिव मरीज : देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है। अब तक 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85.60 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।

28 दिन में सबसे कम नए मामले : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई। पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,82,92,881 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 18,69,223 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सतुआ बाबा का Magh Mela 2026 में जलवा, Ray-Ban के सनग्लासेस, काफिले में Defender और Porsche जैसी लग्जरी कारें देखकर लोग हैरान

ईरान ने दी अमेरिकी बेस पर हमले की धमकी, MEA ने कहा- भारतीय तुरंत छोड़ें देश

लंदन में पाकिस्तानी Grooming Gang का आतंक, 16 साल की बच्ची से गैंगरेप, बंधक बनाया, 200 सिखों ने छुड़वाया

दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस से कौन जाएगा राज्यसभा, दिग्गज नेताओं की खुलेगी किस्मत या नए को मिलेगा मौका?

कांग्रेस विधायक ने SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से की, भाजपा ने बताया गुलामी की मानसिकता

सभी देखें

नवीनतम

योगी सरकार का 100 दिवसीय विशेष सघन टीबी रोगी खोज अभियान फरवरी से

बच्चे ने CM योगी के कान में क्या बोला, सब ठहाका लगाकर हंस पड़े

खेत से खुशहाली तक पहुंचे यूपी के किसान, कृषि क्षेत्र में आई क्रांति

मुख्‍यमंत्री योगी ने अर्पित की गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान के इंजन से टकराया कंटेनर

अगला लेख