COVID-19 in India : महाराष्ट्र में 56,286, कर्नाटक में 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 नए मामले आए

Webdunia
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (23:58 IST)
मुंबई/तमिलनाडु/बेंगलुरु/अहमदाबाद/चंडीगढ़। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए। इसके सवाथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई।
 
इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी।
ALSO READ: अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों का मामला : सीबीआई ने दर्ज किए परमबीर सिंह और सचिन वाजे के बयान
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 36,130 रोगियों को ठीक होने के बाद गुरुवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसकी वजह से राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 26,49,757 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,21,317 है।
 
विभाग के एक बयान में कहा गया कि राज्य में दिनभर में 2,36,815 जांच की गईं और अब तक कुल 2,13,85,551 जांच हो चुकी हैं। इस बीच, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 6,570 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,40,130 हो गए। इसके साथ ही 36 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,767 तक पहुंच गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 2,393 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में 9,73,949 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब 53,395 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,276 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.15 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,840 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,131 है।
 
इस बीच मुख्य सचिव राजीव रंजन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने देश में कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में लगभग 1,869 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,72,415 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
गुजरात में कोविड-19 के 4,021 नए मामले सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,32,474 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में गुजरात में संक्रमण के कारण 35 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,655 हो गई।
 
दिन में 2,197 रोगियों को छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,346 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,473 है।
 
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,63,090 तक पहुंच गए जबकि संक्रमण से 56 और लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक संक्रमण से 7,334 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रीजों की संख्या बढ़कर 26,389 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से उबरने के बाद कुल 2,480 कोरोना वायरस रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,367 हो गई।
ALSO READ: तीन 'T' से कोरोना से जीतेंगे जंग, मीटिंग में PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को बताया मंत्र
हरियाणा में बृहस्पतिवार को 2,872 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जो चार महीने में सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.08 लाख पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 11 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,230 हो गई। राज्य में अब 17,129 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
इनके अलावा, मेघालय में पिछले 24 घंटों में 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,165 हो गए। स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने कहा कि कोविड-19 से एक और मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 151 हो गई। मेघालय में फिलहाल 131 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 13,883 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज

बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

अगला लेख