24 घंटे में बढ़े 97,827 एक्टिव मरीज, लगातार 5वें दिन मिले 1 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (10:25 IST)
नई दिल्ली। देश में 1 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए, 69,959 रिकवर, 277 लोगों की मौत हो गई। 24 घंटे में 97,827 एक्टिव मरीज बढ़ गए। 7 जनवरी को 2022 में कोरोना ने पहली बार 1 लाख का आंकड़ा छूआ था। इसके बाद से रोज ही 1 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले है। 
 
स्वास्थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए। देश में 208 दिनों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक 8,21,446 दर्ज की गई जबकि 277 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,213 पर पहुंच गई है।
 
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रविवार को 44 हजार नए मामले सामने आए थे। सोमवार को महाराष्ट्र में 33 हजार 740 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 29 हजार 671 लोगों ने कोरोना को मात दी। फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है।
 
पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 97,827 का इजाफा हुआ है। एक्टिव मरीज संक्रमण के कुल मामलों का 2.29 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.36 प्रतिशत हो गई है। 
 
ओमीक्रोन के 4,461 मामलों में से 1,711 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश लौट गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के इस वैरिएंट के सर्वाधिक 1,247 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं।
 
Koo App
इस बीच ICMR ने सलाह दी है कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों की तब तक जांच करने की जरुरत नहीं जब तक उनकी पहचान आयु या अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के चलते अधिक जोखिम वाले के तौर पर की गई हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर किन 5 बातों पर हैं सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

LIVE: उद्धव की जांच का मामला गर्माया, अब अजित पवार बोले- मेरी भी हुई थी जांच

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

अगला लेख