Corona का डर, हरियाणा में 26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद (Live Updates)

Webdunia
सोमवार, 10 जनवरी 2022 (16:25 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus)  दुनियाभर में कहर मचा रहा है। देश में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच आज से हेल्थ वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्क्स को बूस्टर डोज दिए जाएंगे। कोरोना से जुड़ा पल-पल का अपडेट- 


06:32 PM, 10th Jan
-हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्‍टर ने कहा- हरियाणा में स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक रहेंगे बंद। ऑनलाइन क्लास की दी गई है इजाजत। 


04:22 PM, 10th Jan
-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित। खुद को किया क्वारंटाइन
-ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से की खुद की जांच कराने और आइसोलेट रहने की अपील।

03:04 PM, 10th Jan
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंध्रप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा।

02:23 PM, 10th Jan
-अभिनेत्री-राजनेता खुशबू सुंदर ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है।
-अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'पिछली दो लहरों से बचने के बाद आखिरकार कोविड ने मुझे संक्रमित कर ही दिया।'
-उन्होंने बताया कि उनकी नाक बह रही है जिसके बाद उन्होंने जांच कराई तो वह संक्रमित पाई गईं।
-अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने खुद को पृथक कर लिया है। मुझे अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। अगले पांच दिनों तक मेरा मनोरंजन करते रहें और लक्षण दिखने पर जांच कराएं।'


08:42 AM, 10th Jan
कौनसी वैक्सीन लगेगी : सरकार के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा।
 
नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं : सरकार की घोषणा के मुताबिक, प्रीकॉशन डोज के लिए किसी को भी कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है।

सरकार ने भेजा रिमाइंडर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ट्‍वीट कर बताया था कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर याद दिलाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार एहतियाती खुराक दी जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख