कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 11,147 नए मामले सामने आए

Webdunia
गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (23:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10 लाख के पार पहुंची। केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित 'जांच, नजर रखने, उपचार करने' की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

-केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की विशेष समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से उस आवेदन पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें उसने भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) से ऑक्सफोर्ड द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित संभावित टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति मांगी है।

-महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी।
-बिना सिनेमाघर वाले मॉल और बाजार परिसर, रेस्तरां को 5 अगस्त से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति 
-लोगों की गैर जरूरी आवाजाही, जैसे कि खरीदारी करने और बाहर व्यायाम करने जैसी गतिविधि आसपास के इलाके तक सीमित होगी। साथ ही लोगों के लिए एहतियाती कदम जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

-राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 33 हजार के पार, 3,907 लोगों की मौत
-मिजोरम में अब तक 398 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, इनमें से 183 एक्टिव, 215 स्वस्थ हुए।
-इंदौरियों को मिला ईद और राखी का तोहफा, आज से 5 दिन पूरी तरह खुले रहेंगे बाजार।

-भारत में कोरोनावायरस के 10 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए।
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।

-अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,50,000 हो गई। विश्व में वायरस के कारण सबसे अधिक लोगों की जान अमेरिका में ही गई है। अमेरिका में कोविड-19 के करीब 44 लाख मामले सामने आए।
-जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका के बाद सर्वाधिक 88,000 से अधिक लोगों की मौत ब्राजील में और करीब 46,000 लोगों की जान ब्रिटेन में गई है।
-देश में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे में 775 लोगों की मौत।
-कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,83,792 लाख हुई।
-इनमें से 5,28,242 एक्टिव मामले, 10,20,582 स्वस्थ और 34968 लोगों की मौत।

-बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही उनके परिवार के सदस्यों में भी कोरोना के लक्षण दिखे हैं। उन्हें और उनके परिवार को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने जांच कराने का फैसला किया था। इसकी जानकारी खुद राजामौली ने सोशल मीडिया पर दी है।
ALSO READ: बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली का पूरा परिवार हुआ कोरोना वायरस का शिकार, घर पर हुए क्वारंटाइन
 

-बुधवार रात देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से स्पेशल फ्लाइट आई। इससे विदेश में फंसे 145 भारतीय इंदौर आए। इनमें 100 से ज्यादा यात्री इंदौर के हैं। इन्हें 7 दिनों के लिए यहां के होटलों में क्वारेंटाइन किया गया है। यह फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत इंदौर आई है।

-ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंची। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 169 हुई।

-तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,811 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 60,717 हो गई है। इसके अलावा 13 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 505 तक पहुंच गई है।

- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि अगस्त में सभी 5 रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी। 

-आयुष मंत्रालय ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने अपने कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की निशुल्क जांच और इलाज सेवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है।
-कोविड-19 के अग्रणी योद्धा होने के नाते दिल्ली पुलिस को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुरक्षा किट भी दिए जा रहे हैं। आयुरक्षा किट में संशमनी वटी (गिलोय से तैयार), आयुष काढा और नाक में प्रयोग के लिए अणु तेल भी दिए जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1 अगस्त से पूरे राज्य में रात का कर्फ्यू हटाने का निर्णय किया है। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी।

गोवा में गुरुवार को कोविड-19 के 215 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 5,704 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 285 पहुंच गई और इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,001 हो गई है।
 

कर्नाटक में गुरुवार को एक दिन में कोरोनावायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 6,128 नए मामले सामने आए और बीमारी से 83 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मामलों के साथ ही प्रदेश में आज कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,632 हो गई जबकि प्रदेश में इस वायरस से आज तक कुल 2,230 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,147 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,798 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से गुरुवार को 46 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,536 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 के हॉटस्पॉट छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध 15 अगस्त के लिए बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली में गुरुवार को 1,093 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.34 लाख से अधिक हो गई। 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,936 तक पहुंच गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख