Ground Report : Unlock-1 का राजस्थान में मिलाजुला असर, बाजार खुले पर ग्राहकी कमजोर

डॉ. रमेश रावत
मंगलवार, 2 जून 2020 (12:28 IST)
राजस्थान में अनलॉक (Unlock-1) के प्रथम चरण में कुछ एक इलाकों को छोड़कर लगभग सभी शहरों, कस्बों और गांवों में बाजार खुलने लग गए हैं। इस संबंध में केन्द्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी 30 जून तक के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है।
 
प्रदेश के विभिन्न शहरों में बाजार खुलने के साथ ही बाजारों में दुकानों पर ग्राहकी का मिलाजुला असर है। कहीं पर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बहुत तो कहीं पर औसत और कहीं पर नहीं के बराबर है। बाजार खुलने से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं। लेकिन, कहीं-कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ते देखी गईं।
 
हालांकि पिछले चार छुटपुट मामलों को छोड़ दें तो लॉकडाउन में राजस्थान वासियों को कोविड-19 के साथ लगभग जीना आ गया है। लोग नियमों का पालन करते हुए बाजार में मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते नजर आ रहे हैं। प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
 
जयपुर निवासी विनोद भुखमारिया ने बताया कि जयपुर में कुछ इलाकों में जहां कोरोना संक्रमित मरीज हैं, वहां उन प्रमुख गली एवं चौराहे पर बाजार बंद हैं। जहां मरीज नहीं हैं वहां पर बाजार अब खुलने लगे हैं। बाजार खुलने की खबर लगते ही लोग जरूरत का सामने लेने के लिए घरों से निकल पड़े। पिछली गलतियों से सबक लेते हुए लोग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। 
 
जयपुर जिले की ही चौमूं तहसील के व्यापारी श्याम माहेश्वरी ने बताया कि पहले तो लॉकडाउन के कारण बाजार नहीं खुलने से लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। वहीं अब अनलॉक-1 जब बाजार तो खुल गए हैं, लेकिन गर्मी के चलते लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं। अभी जनजीवन सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगाउ जल्द ही बाजारों में पहले की तरह रौनक आ जाएगी। 
 
माहेश्वरी ने बताया कि नया बाजार, बापू बाजार, चोपड़, धोलीमंडी, बस स्टेंड सहित सभी बाजार खुल गए हैं। लोग आवश्यकता की सामग्री खरीद रहे हैं। 
 
जिले के ग्रामीण अंचल कालवाड़ निवासी कालू राज जाट ने बताया कि मुंडोता, कालवाड़, हाथोज, गोविंदपुरा, दादी का फाटक, बैनाड़ रोड एवं शहर से लगते सभी बाजार खुल गए हैं। ग्राहकों की आवाजाही है एवं लोग मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरत की चीजें खरीदते नजर आ रहे हैं। 
 
भीलवाड़ा निवासी संजय कटारिया ने बताया कि भीलवाड़ा में जनजीवन सामान्य होता नजर आ रहा हैं। यहां ग्राहक पहले की तरह ही बाजार में नजर आ रहे हैं। लोगों में कोरोना का खौफ कम हो गया एवं अब लोग इसे भूल से गए हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर मास्क, सेनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर किया जा रहा है। 
 
अजमेर निवासी व्यापारी पंकज ने बताया कि अजमेर में बाजार खुल गए हैं। लोगों की आवाजाही हो रही है। बाजार में अभी ग्राहकी पहले जितनी नहीं है। 50 फीसदी ग्राहक बाजार में दिखने लग गए हैं। आने वाले 15 दिन से एक महीने में स्थिति सामान्य होने के आसार हैं।
 
इसी के साथ कोटा, उदयपुर, पाली, जोधपुर, बीकानेर, हुनमानगढ़, चूरू, सीकर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों, शहरों, कस्बों एवं गावों में अनलॉक-1 के चलते बाजार खुलने लगे हैं। सभी जगह एक जैसी स्थिति है। व्यापारियों को उम्मीद है कि जल्द ही स्थितियां पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी। वहीं लोगों को उम्मीद बंधी है कि उनके काम-धंधे भी शुरू हो जाएंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्‍या 200 के लगभग हो गई है। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 4000 से भी कम है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के PM शाहबाज शरीफ ने फिर करवाई बेइज्जती, 3 साल बाद पुतिन के सामने एक बार फिर हुए शर्मिंदा

विघ्नहर्ता के नाम पर खुद विघ्‍न डाल रहे जिम्‍मेदार, आभार-सत्‍कार के गेट से रौंदा सड़कों का ट्रैफिक, जिम्‍मेदार नहीं उठा रहे फोन

हाउडी मोदी से टैरिफ वॉर तक : मोदी के सबसे अच्छे दोस्त थे ट्रम्प, आखिर इतने कैसे बिगड़े रिश्ते?

iPhone 17 बिना सिम कार्ड पोर्ट के होंगे लॉन्च, जानिए कितनी सेफ है eSIM

Maruti Victoris हुई पेश, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर, कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी ने क्या बताया

सभी देखें

नवीनतम

GST Reforms : निजी हेल्थ इंश्योरेंस पर नहीं देना होगा जीएसटी, छेना-पनीर और ब्रेड पर भी टैक्स खत्म, जानिए क्या हुआ सस्ता

Weather Updates : उत्तर भारत में कहर बरसा रहा है मानसून, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 10 की मौत, स्कूलों में छुट्टी, अंतिम संस्कार करना पड़े स्थगित

Tariff : Donald Trump ने भारत को लेकर फिर दिया बयान, बताया रिश्तों में कैसे आया बदलाव

New GST : 175 प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे, 2 ही दरें 5% और 18%, नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी

मोदी जी विदेश में हंसी-मजाक कर रहे थे, भारत लौटकर भावुक हो गए

अगला लेख