गृहमंत्री द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति का संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में रखने का सुझाव

Webdunia
सोमवार, 22 जून 2020 (08:29 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति ने रविवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के तीव्र प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर निषिद्ध क्षेत्रों में फिर से मैपिंग किए जाने की सिफारिश की। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन में रखने का सुझाव दिया।
ALSO READ: योग दिवस पर पीएम मोदी बोले, कोरोना काल में करें योग, इम्युनिटी बढ़ाने में करेगा मदद
गृहमंत्री ने दिल्ली सरकार को वीके पॉल समिति की सिफारिशों को लागू करने का सुझाव दिया। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समिति ने सिफारिश की है कि निषिद्ध क्षेत्रों में दोबारा कड़ी निगरानी की जाए और इनकी सीमाओं पर और क्षेत्र के भीतर की गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखा जाना चाहिए।
 
इसके मुताबिक समिति ने प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के साथ ही इन्हें क्वारंटाइन में रखने का भी सुझाव दिया है। इस कार्य के लिए आरोग्य सेतु और इतिहास ऐप का संयुक्त रूप से उपयोग किया जाए।
 
समिति की इस रिपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा की गई और इस दौरान दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शाह ने दिल्ली सरकार से समिति की रिपोर्ट को लागू करने का सुझाव दिया।
 
शाह ने 14 जून को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। बयान के मुताबिक यह सुझाव दिया गया कि निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर के सभी स्थानों को भी लिपिबद्ध करने के साथ ही निगरानी की जानी चाहिए ताकि दिल्ली का विस्तृत विवरण उपलब्ध हो सके।
 
समिति ने यह भी सिफारिश की कि कोविड-19 की चपेट में आए लोगों का अस्पतालों, कोविड स्वास्थ्य केंद्र अथवा गृह क्वारंटाइन में इलाज किया जाना चाहिए। सिफारिश के मुताबिक दिल्ली के सभी जिलों को कोरोना वायरस प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की खातिर बड़े अस्पताल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए समयसारिणी भी तैयार की गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख