Bihar Coronavirus Update : बिहार में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत ज्यादा

Webdunia
बुधवार, 26 अगस्त 2020 (02:48 IST)
पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 1444 नए मामले सामने आए लेकिन दूसरी ओर संतोष की बात है कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 83.74 प्रतिशत और जांच में पॉजिटिव मामले मिलने का प्रतिशत 2 से भी कम होने के कारण स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या एक्टिव संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत अधिक है।
 
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 1444 नए मामले सामने आए हैं  वहीं इसी दौरान 3189 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,04,531 हो गई है। इस तरह बिहार में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.74 प्रतिशत हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से लगभग आठ प्रतिशत अधिक है।
 
वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमण के 19651 एक्टिव मरीज हैं। इस तरह अभी तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या (1,04,531) एक्टिव संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत अधिक है, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.4 प्रतिशत है। 
 
राज्य में 24 अगस्त को 75385 सैंपल्स की जांच की गई जिसमें से 1444 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस तरह बिहार में अभी पॉजिटिविटी रेट की 2 प्रतिशत के करीब है। राज्य में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 25,70,097 है।
 
17 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 644 हुई : बिहार के 4 जिलों में 17 कोरोना संक्रमितों की मौत से राज्य में कोविड-19 से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर 644 हो गई है। सर्वाधिक 11 संक्रमितों की मौत पटना जिला में हुई है। इसके साथ ही यहां अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। वहीं, नालंदा, रोहतास और भोजपुर में दो-दो संक्रमित की मौत हुई है।
 
इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 124 लोग जान गवां चुके थे। वहीं, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर और नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 25, भोजपुर और वैशाली में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 16, सीवान में पश्चिम चंपारण और दरभंगा में 15-15, बेगूसराय और नवादा में 13-13 और अररिया में 10 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
 
इसी तरह कैमूर में 9, कटिहार और सीतामढ़ी में 8-8, खगड़िया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर और सुपौल में सात-सात, जमुई, किशनगंज और मधेपुरा में छह-छह, पूर्णिया, बांका और अरवल में पांच-पांच, लखीसराय और मधुबनी में चार-चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज में दो तथा सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

बुधनी में BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव विजयी, पार्टी का कब्जा बरकरार

अगला लेख