rashifal-2026

Bihar Coronavirus Update : बिहार में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत ज्यादा

Webdunia
बुधवार, 26 अगस्त 2020 (02:48 IST)
पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 1444 नए मामले सामने आए लेकिन दूसरी ओर संतोष की बात है कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 83.74 प्रतिशत और जांच में पॉजिटिव मामले मिलने का प्रतिशत 2 से भी कम होने के कारण स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या एक्टिव संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत अधिक है।
 
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 1444 नए मामले सामने आए हैं  वहीं इसी दौरान 3189 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,04,531 हो गई है। इस तरह बिहार में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.74 प्रतिशत हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से लगभग आठ प्रतिशत अधिक है।
 
वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमण के 19651 एक्टिव मरीज हैं। इस तरह अभी तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या (1,04,531) एक्टिव संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत अधिक है, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.4 प्रतिशत है। 
 
राज्य में 24 अगस्त को 75385 सैंपल्स की जांच की गई जिसमें से 1444 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस तरह बिहार में अभी पॉजिटिविटी रेट की 2 प्रतिशत के करीब है। राज्य में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 25,70,097 है।
 
17 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 644 हुई : बिहार के 4 जिलों में 17 कोरोना संक्रमितों की मौत से राज्य में कोविड-19 से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर 644 हो गई है। सर्वाधिक 11 संक्रमितों की मौत पटना जिला में हुई है। इसके साथ ही यहां अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। वहीं, नालंदा, रोहतास और भोजपुर में दो-दो संक्रमित की मौत हुई है।
 
इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 124 लोग जान गवां चुके थे। वहीं, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर और नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 25, भोजपुर और वैशाली में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 16, सीवान में पश्चिम चंपारण और दरभंगा में 15-15, बेगूसराय और नवादा में 13-13 और अररिया में 10 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
 
इसी तरह कैमूर में 9, कटिहार और सीतामढ़ी में 8-8, खगड़िया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर और सुपौल में सात-सात, जमुई, किशनगंज और मधेपुरा में छह-छह, पूर्णिया, बांका और अरवल में पांच-पांच, लखीसराय और मधुबनी में चार-चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज में दो तथा सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं 19 वर्ष के देवव्रत महेश रेखे जिनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की प्रशंसा

इंदौर आरटीओ में पत्रकारों पर हमले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 अब भी फरार, पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल

यह SIR नहीं है यह CAA हो रहा है, दिग्विजय सिंह का सरकार पर निशाना

क्‍या है संचार साथी ऐप, कैसे करेगा काम और क्‍या विशेषताएं?

मध्यप्रदेश में SIR में क्या कट जाएंगे 50 लाख वोटर्स के नाम?

अगला लेख