COVID-19 : देश के कई राज्‍यों में कम हुए Corona के मामले, बीते 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत

Webdunia
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (18:35 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पुडुचेरी, चंडीगढ़, नगालैंड, असम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश और दमन एवं दीव तथा दादर एवं नागर हवेली में कोविड-19 से किसी की जान नहीं गई।

इसी अवधि में 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के एक से पांच मरीजों की मौत हुई। मंत्रालय के अनुसार, इस बीच कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में 13 फरवरी को सुबह आठ बजे तक 79,67,647 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

इनमें 5,909,136 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 2,058,511 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं। अब तक टीकाकरण के 1,64,781 सत्र हो चुके हैं। सरकार ने कहा कि प्रतिदिन लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही है। टीकाकरण के 59.70 फीसदी लाभार्थी आठ राज्यों के हैं। हर राज्य में चार-चार लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

देश में टीकाकरण के कुल लाभार्थियों में से 10.8 फीसदी यानी 8,58,602 लाभार्थी उत्तर प्रदेश के हैं। देश में फिलहाल कोविड-19 के 1.36 लाख मरीज उपचाररत है और यह आंकड़ा कुल संक्रमितों का 1.25 फीसदी है।शनिवार को 11,395 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक कुल 1,06,00,625 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए इन मरीजों में से 81.93 फीसदी मरीज छह राज्यों के हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 5,332 मरीज केरल में संक्रमणमुक्त हुए, जबकि महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु में क्रमश: 2,422 और 486 लोगों को संक्रमण से निजात मिली।
ALSO READ: अगर वुहान नहीं तो फि‍र दुनिया के किस शहर से फैला ‘कोरोना वायरस’?
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12,143 नए मरीज सामने आए, जिनमें से 86.01 फीसदी छह राज्यों के हैं।केरल में सर्वाधिक 5,397 नए मरीज सामने आए, जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु में क्रमश: और 3,670 एवं 483 लोग संक्रमित पाए गए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख