इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 556 नए पॉजिटिव मामले

Webdunia
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (01:06 IST)
इंदौर। indore coronavirus update : दीपावली के बाद जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) का भयावह रूप सामने आ रहा है। नए पॉजिटिव मरीजों का रोजाना का आंकड़ा डराने वाला है। शहर में हर चौथे मिनट में कोरोना का एक नया मरीज सामने आ रहा है, जबकि शुरुआत में 1 घंटे में बमुश्किल दो मरीज मिल रहे थे। मौतों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है। 10 दिन में बीमारी से 29 लोग दम तोड़ चुके हैं। लगातार छठे दिन नए मरीजों का आंकड़ा फिर 500 के पार आया। कोरोना काल में देवउठनी ग्यारस पर जिले में सैकड़ों शादियां हुईं, जिनमें लोगों की भीड़ नजर आई।

गुरुवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को 556 नए पॉजिटिव मरीज मिले। 36 रिपीट पॉजिटिव मामले भी सामने आए। इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि गुरुवार को कुल 4615 सेंपल की जांच की गई। इनमें 4023 नेगेटिव पाए गए। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 40522 हो गई है। कोरोना से अब तक 749 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 4268 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 35505 है।

नियम उल्लंघन पर 2 कारखाने सील : कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को सख्त कदम उठाते हुए खाद्य उत्पाद संबंधी दो कारखाने सील कर दिए। नियमों का पालन नहीं करने पर इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इनमें से एक कारखाने में नमकीन और तिल के लड्डुओं का उत्पादन किया जा रहा था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बांगड़दा रोड स्थित कारखाने में कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगा रखा था और वहां सैनिटाइजर व हाथ धोने के साबुन की व्यवस्था का भी अभाव था। उन्होंने बताया कि उद्योग नगर में मूंगफली के नमकीन दाने बनाने के कारखाने में भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का इसी तरह उल्लंघन पाया गया।

सिंह ने बताया कि दोनों कारखानों को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है। साथ ही इन कारखानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख