केजरीवाल बोले, ब्लैक फंगस के संबंध में हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे, लॉकडाउन अब 24 मई तक

Webdunia
सोमवार, 17 मई 2021 (15:30 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीटीबी अस्पताल का दौरा कर कोविड मरीजों की रिश्तेदारों से बात कराने के लिए शुरू की गई वीडियो कॉलिंग सुविधा का जायजा लिए। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, इसलिए दिल्ली में 1 सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

ALSO READ: 100 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात, फिर मनाया जन्मदिन...
 
लॉकडाउन 17 मई की बजाय अब 24 मई की सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा और पिछले सप्ताह की तरह ही सख्ती रहेगी। हम नहीं चाहते हैं कि हमने पिछले कुछ दिनों में जो हासिल किया है, वह एकदम से खत्म हो। सीएम ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 11 से घटकर 10 फीसदी हो गई है और अगले सप्ताह तक और सुधार की उम्मीद है। साथ ही, ब्लैक फंगस के संबंध में हमें जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, हम वह सभी कदम उठाएंगे।
 
ALSO READ: साउथ एक्टर Nitish Veera का निधन, कोरोनावायरस से थे संक्रमित
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल का आज दौरा कर कोरोना मरीजों को दी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से कोरोना महामारी आई है, तब से दिल्ली सरकार का जीटीबी अस्पताल आगे बढ़ कर लोगों की सेवा कर रहा है और लोगों का इलाज कर रहा है। अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज अगर अपने परिवार और रिश्तेदारों से बात करना चाहते हैं, तो हम उनकी वीडियो कॉलिंग के जरिए उनके परिजनों और रिश्तेदारों से बात कराते हैं। हम समझ सकते हैं कि इस वक्त जो मरीज हैं, उन्हें अगर भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक ताकत मिलता है, तो उनके स्वास्थ्य में बहुत तेजी सुधार आता है। एक तरह मरीज के रिश्तेदार बहुत चिंता में होते हैं कि उनके मरीज के साथ क्या चल रहा है और दूसरी तरफ, मरीज भी अपने रिश्तेदारों के साथ बात करना चाहते हैं।
 
सीएम ने कहा कि मरीजों और उनके रिश्तेदारों की आपस में बात कराने के लिए यह सेवा हमने शुरू की थी, जिसमें कुछ बांधाएं आ गई थीं। मुझे कल-परसों में इसकी कुछ शिकायतें मिली थी। अब वह शिकायतें ठीक कर ली गई हैं। आज मैंने खुद कुछ मरीजों के साथ बात की है। इसमें जो भी अड़चनें आ रही थीं, वह सारी अड़चनें दूर कर दी गई हैं। इसमें सभी डॉक्टर्स, सभी नर्सेज समेत सभी लोग लगे हुए हैं।
 
ALSO READ: शादी के 5 दिन बाद दूल्हे की कोरोना से मौत
 
सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में कल सुबह (सोमवार, 17 मई) 5 बजे तक लगाया था। दिल्ली में बहुत अच्छे स्तर पर सुधार हो रहे हैं और काफी तेजी के साथ कोरोना कम हो रहा है। हम लोगों ने पिछले कुछ दिनों में जो हासिल किए, हम नहीं चाहते हैं कि वह एकदम से खत्म हो। इसी को देखते हुए हम अभी एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ाने जा रहे हैं। अब कल की बजाय, अगले सोमवार (24 मई) सुबह 5.00 बजे तक के लिए दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

ALSO READ: MP : भोपाल समेत 6 जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण की दर में गिरावट
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 6,500 केस आए हैं, जबकि संक्रमण दर एक फीसदी और कम हो गई है। अब दिल्ली में संक्रमण दर अब 10 फीसदी के करीब आ गई है, जो कल 11 फीसदी थी। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले एक सप्ताह में और ज्यादा सुधार होगा। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे अब दिल्ली पटरी पर लौट रही है।

 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के संबंध में कहा कि हमने केंद्र सरकार को भी लिखा हुआ है। साथ ही, हमने वैक्सीन निर्माता दोनों कंपनियों को भी लिखा हुआ है कि आप हमें वैक्सीन दीजिए, लेकिन अभी वैक्सीन के आने की कोई उम्मीद नहीं है। ब्लैक फंगस के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जो भी ऐहतियात बरतने की जरूरत है, दिल्ली सरकार वो सारे ऐहतियात बरतेगी। इसके लिए हमें जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, हम वह कदम उठाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में ऐसा क्या बोले PM मोदी कि फिदा हो गया चीन

National Security के लिए कितना खतरनाक है सरकारी दफ्तरों में Smartphone का इस्तेमाल, क्या कहते हैं Experts

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

यूपी में एक जिला, एक माफिया का युग खत्म, CM योगी आदित्यनाथ का तंज

Hafiz Saeed Death : क्या मारा गया लश्कर सरगना हाफिज सईद? ऑपरेशन अलविदा का भारत से क्या है संबंध

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: नागपुर हिंसा पर महाराष्‍ट्र विधानसभा में क्या बोले CM फडणवीस?

Weather Update : ओडिशा और आंध्रप्रदेश में तेजी से बढ़ा तापमान, यह 3 शहर सबसे ज्यादा गर्म

नागपुर हिंसा पर बोलीं मायावती, किसी की भी कब्र को तोड़ना ठीक नहीं

बिहार के मुंगेर में फिर पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

औरंगजेब की कब्र पर सुलगा नागपुर, घरों पर टूट पड़ी भीड़, लोगों ने सुनाई आपबीती

अगला लेख