Covid नियमों के उल्लंघन को लेकर अगले आदेश तक लाजपत नगर बाजार बंद

Webdunia
सोमवार, 5 जुलाई 2021 (15:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर दक्षिण दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर बाजार को अगले आदेश तक तथा सदर बाजार में रूई मंडी को 6 जुलाई तक बंद कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने बदली कोविड से लड़ने की रणनीति
 
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार को बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया। उपमंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम), दक्षिण पूर्व जिला, पद्माकर राम त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 नियमों के अनुपालन के लिए बनी टीम ने जांच के लिए लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट का दौरा किया था जहां नियमों का पालन नहीं हो रहा था। डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि उक्त बाजार (लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट) तत्काल प्रभाव से अगले आदेश के लिए बंद किया जाए।
 
डीडीएमए ने बाजार संघ को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि यह, आदेश जारी होने के एक दिन के भीतर होना चाहिए। आदेश के अनुसार कि इन बाजारों के खुलने के संबंध में समीक्षा की जाएगी। नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि लाजपत नगर बाजार इलाके में सड़क किनारे या अनधिकृत दुकानें नहीं चलें।

ALSO READ: Zydus Cadila ने डीसीजीआई से कोविड वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मांगी मंजूरी
 
एसडीएम, कोतवाली अरविंद राणा ने सदर बाजार में रूई मंडी को बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सदर बाजार के रूई मंडी के दुकानदार, रेहड़ी-पटरी वाले और आम लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजार में अधिक संख्या में लोगों के आने से बाजार संघ और दुकानदार कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं।
 
आदेश में कहा गया है कि सदर बाजार, रूई मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा है जिससे कोरोनावायरसके संक्रमण का खतरा है। इसलिए सदर बजार में समूची रूई मंडी को पांच जुलाई से 6 जुलाई या अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया जाता है। दूसरी लहर के बाद यह पहली बार नहीं है जब डीडीएमए ने किसी बाजार को बंद करने का आदेश दिया हो। इससे पूर्व 30 जून को पूर्वी दिल्ली में मुख्य लक्ष्मी नगर बाजार, मंगल बाजार, गांधी नगर बाजार और पश्चिम दिल्ली में नांगलोई बाजार को बंद करने का आदेश दिया गया था। डीडीएमए ने 20 जून को तीन प्रमुख बाजारों कमला नगर, सरोजिनी नगर और सदर बाजार को भी नियमों के उल्लंघन के बाद नोटिस जारी किया था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशानेबाज योगी! सटीक निशाना साधकर मुख्यमंत्री ने लोगों को चौंकाया

EPFO Pension को लेकर बड़ी खबर, लाखों पेंशनधारकों को होगा फायदा

बधाई हो देवा भाऊ, शिवसेना UBT ने क्‍यों की फडणवीस की तारीफ

दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल

भारतीय Smartphone Market होगा 50 अरब डॉलर पार, रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े

सभी देखें

नवीनतम

Mahakumbh 2025 : स्पीड बोट से संगम स्नान और दर्शन का अनूठा अनुभव

चीन को भारत की दो टूक, लद्दाख क्षेत्र में 2 नई काउंटी मंजूर नहीं

Pithampur Protest : मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा, अभी नहीं जलाया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

Pilibhit Encounter : कोर्ट ने मारे गए आतंकियों के मददगार को पुलिस हिरासत में भेजा, कड़ी सुरक्षा में हो रही पूछताछ

Weather Update : दिल्ली में मौसम हुआ खराब, छाया घना कोहरा, 400 से ज्‍यादा उड़ानें हुईं लेट

अगला लेख