COVID-19 in MP : मध्य प्रदेश में Corona के 2552 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 1 लाख के पार

Webdunia
शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (01:07 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण (Infection) के 1 दिन के सर्वाधिक 2552 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 100458 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 24 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 1901 हो गई है।

इस बीच प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया कि वह कोरोनावायरस के संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि कंषाना ने स्वयं यह जानकारी दी कि उनकी कोरोनावायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे भोपाल स्थित अपने शासकीय आवास में ही पृथक-वास में रहकर स्वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं।

उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी जांच अवश्य करवा लें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार स्वास्थ्य लाभ लें। इस बीच मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल में पांच, ग्वालियर में चार, जबलपुर में दो और सागर, धार, बैतूल, दमोह, राजगढ़, छिंदवाड़ा एवं टीकमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 485 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 349, उज्जैन में 84, सागर में 79, जबलपुर में 120, ग्वालियर में 100, खंडवा में 28, रतलाम में 31, बैतूल में 32, नीमच में 29 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं।

बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 396 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 224, ग्वालियर में 264, जबलपुर में 200 एवं नरसिंहपुर में 109 नए मामले आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,00,458 संक्रमितों में से अब तक 76,952 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 21,605 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2554 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 8,014 निषिद्ध क्षेत्र हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने ईरान को दी परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने नहीं तो परिणाम भुगतने की चेतावनी

फेसबुक ने चीन के साथ मिलकर कमजोर की अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा!

अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं है तहव्वुर राणा

टैरिफ पर क्यों बैकफुट पर आए ट्रंप, क्या है मामले का अल्ट्रारिच कनेक्शन?

विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर एमपी के 9 संकल्प, बदलेगी सूबे की तस्वीर, PM मोदी से मिला मोहन यादव को मंत्र

अगला लेख