COVID-19 : मध्य प्रदेश में Corona संक्रमण दर घटी, 35 जिलों में आए 10 से भी कम नए मामले

Webdunia
गुरुवार, 3 जून 2021 (19:20 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के कुल 52 में से 35 जिलों में अब एक दिन में 10 से कम कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण दर कम होकर एक प्रतिशत रह गई है।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़कर 97.13 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश के 35 जिलों में अब एक दिन में कोविड-19 के दस से कम मरीज मिल रहे हैं और प्रदेश में संक्रमण की दर कम होकर एक प्रतिशत रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक जून को प्रदेश में कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 96.3 था। वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार, एक जून को प्रदेश में संक्रमण दर 1.54 प्रतिशत थी।
ALSO READ: Coronavirus 3rd Wave: क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकता है फ्लू का टीका?
मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,186 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक जून को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगभग 20 हजार थी।

मंत्री ने बताया कि संक्रमण के मामलों में मध्य प्रदेश, देश में 19वें स्थान पर है। इससे पहले मध्य प्रदेश इस सूची में पांचवें, सातवें और नौवें स्थान पर था। मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह तक प्रदेश में कोविड-19 के 846 नए मामले सामने आए हैं, वहीं गुरुवार को 3,446 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र उठाए जा रहे हैं सवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी

दिल्ली में कन्हैया कुमार को जड़ा थप्‍पड़, माला पहनाने आया था युवक

दिल्ली का नजफगढ़ देश सबसे गर्म स्थान, पारा 47 डिग्री के पार

अगला लेख