महाराष्ट्र में Corona विस्‍फोट, 850 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की मौत

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2023 (00:16 IST)
मुंबई। Coronavirus in Maharashtra : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 850 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हो गई।नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,61,349 हो गई, जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,502 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने कहा कि सार्स-कोव-2 वायरस के मौजूदा एक्सबीबी.1.16 स्वरूप को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा है कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,61,349 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,502 हो गई है।

इससे पहले, शुक्रवार को राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आए थे, जबकि पांच और लोगों की मौत हो गई थी। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 648 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,06,680 हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,167 है।

स्वास्थ्य मंत्री सावंत ने XBB.1.16 वैरिएंट को लेकर दिया यह बयान : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने शनिवार को कहा कि सार्स-कोव-2 वायरस के मौजूदा एक्सबीबी.1.16 स्वरूप को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और नागरिकों को संक्रमण के बढ़ते मामलों से घबराना नहीं चाहिए। मंत्री ने कहा कि वर्तमान लहर 15 मई तक स्थानिक अवस्था में आ जाएगी, जिससे अगले महीने से मामलों में गिरावट दिखने लगेगी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक्सबीबी.1.16 सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप का उपस्वरूप है, जिसके कारण राज्य में मामले बढ़ रहे हैं। अब तक इस उपस्वरूप के कुल 681 मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की इससे मौत हुई है।

सावंत ठाणे में 900 बिस्तरों वाले नए जिला सरकारी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के ‘भूमि पूजन’ समारोह में बोल रहे थे, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख