Corona Updates : महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 40 हजार से कम नए मामले, 24 घंटे में 974 लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 16 मई 2021 (23:45 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड​​-19 के कारण 974 मौतें हुईं, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गई, जबकि संक्रमण के 34,389 नए मामले आए। राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 40,000 से नीचे रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल मामले 53,78,452 तक पहुंच गए हैं।
ALSO READ: DRDO की एंटी-कोविड दवा '2DG'कल को होगी लॉन्च, रक्षामंत्री जारी करेंगे पहली खेप
दिन में कुल 59,318 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48,26,371 हो गई है जबकि राज्य में अब 4,68,109 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमितों के ठीक होने की दर 89.74 प्रतिशत है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2,64,587 नई जांच के साथ, महाराष्ट्र में अब तक की गईं जांच की कुल संख्या बढ़कर 3,11,03,991 हो गई है। 
 
मुंबई में 1544 नए मामले : मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1544 मामले आए। कुल 22,430 नमूनों की जांच की गई जो कि इस महीने सबसे कम है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 60 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक कुल 14,260 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,88,696 हो गई है।
 
बीएमसी के मुताबिक अब तक मुंबई में कोविड-19 के लिए कुल 58,98,605 नमूनों की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 2438 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी। मुंबई में अब तक 6,36,753 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वित्तीय राजधानी में 35,702 उपचाराधीन मरीज हैं और 86 निषिद्ध क्षेत्र हैं। मुंबई में संक्रमण के सबसे ज्यादा 11,163 मामले 4 अप्रैल को आए थे, वहीं 1 मई को सर्वाधिक 90 लोगों की मौत हुई।
 
जुलूस निकालने वाले 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए मोटरसाइकल जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ALSO READ: अब 84 दिनों के बाद ही मिलेगा कोविशील्ड की दूसरी डोज का अपॉइंटमेंट, CoWIN पोर्टल में भी हो रहा बदलाव
पुलिस के मुताबिक एक कुख्यात अपराधी ने व्यक्ति की हत्या कर दी थी। अधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए शनिवार को जुलूस में कम से कम 100 मोटरसाइकलें शामिल थीं।

उन्होंने बताया कि जुलूस की शुरुआत धनकवाड़ी से हुई और यह कटराज शवदाह गृह पर जाकर समाप्त हुआ। अधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए जुलूस में हिस्सा लेने वाले और गैरकानूनी रूप से जुटे सभी 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

कजान में उसी जगह अटैक हुआ जहां ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए थे पीएम नरेंद्र मोदी

TMC सांसद डेरेक का तंज, 30% समय तो धनखड़ के बोलने पर होता है खर्च

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

राजनेताओं से लेकर अफसरों की कृपा से करोड़ों की काली कमाई के आसामी बना सौरभ शर्मा?

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ड्रोन से 3 बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना

अगला लेख