मेरठ के निजी अस्पताल का विवादित विज्ञापन, तूल पकड़ने पर मांगी माफी

Webdunia
रविवार, 19 अप्रैल 2020 (19:25 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में एक निजी अस्पताल के अखबार में छपे विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने संबंधित अस्पताल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। निजी अस्पताल ने विज्ञापन में कहा कि धर्म विशेष के लोग कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाए तो ही उनका इलाज किया जाएगा। 

यह छपा था विज्ञापन में : मेरठ के मवाना रोड स्थित वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल ने दो दिन पूर्व एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था कि अस्पताल में इलाज कराने से पहले एक विशेष धर्म के लोग पहले कोरोना की जांच कराकर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं। इसके बाद ही उनका इलाज किया जाएगा।
 
पुलिस ने दर्ज किया मामला : मेरठ के इंचौली थाना के प्रभारी ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में संबंधित अस्पताल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राज कुमार ने कहा कि निश्चित ही यह गलत है और हम इस मामले में संबंधित अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं।
 
तूल बढ़ने के बाद खंडन का विज्ञापन : अस्पताल के इस विज्ञापन के विवाद ने तूल पकड़ा तो अस्पताल प्रशासन को इसका खंडन करने के लिए दोबारा विज्ञापन छपवाया। अस्पताल प्रशासन विज्ञापन में जो शब्दों का प्रयोग किया, उसके लिए क्षमा भी मांगी।

अस्पताल के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि हमारी इस वैश्विक आपदा में सभी धर्मों (मुस्लिम, हिंदू, जैन, सिख, ईसाई) के लोगों के साथ मिल-जुलकर लड़ने का आग्रह करने की रही। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हमारी मंशा कभी नहीं रही है।
 
अस्पताल के मालिक ने भी मांगी माफी : अस्पताल के मालिक ने कहा कि जो शब्दों का प्रयोग किया गया वह गलत था उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं और हमारी मंशा इस तरह की नहीं थी कि किसी विशेष धर्म के लिए उन पर कोई उंगली उठाई जाए। अस्पताल की जो गाइडलाइन है पहले से बनी आ रही है उन पर ही काम करेंगे और जो गलती से शब्दों का प्रयोग किया गया उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं। (भाषा/एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में आया बदलाव, जानें कि आपके नगर में क्या हैं भाव

ED के दबाव में आत्महत्या करने वाले मनोज परमार के बच्चों से मिलने आष्टा आ सकते हैं राहुल गांधी, क्या है पूरा मामला?

कटे फल नहीं पड़ेंगे काले, इन हेक्स की मदद से ट्रेवल या टिफिन में लम्बे समय तक फ्रूट्स को रखें फ्रेश

हैदराबाद की जेल से रिहा होने के बाद समर्थकों से क्या बोले अल्लू अर्जुन?

ट्रंप ने दिया रहस्यमयी ड्रोन दिखाई देने पर उसे मार गिराने का निर्देश

अगला लेख