भारत में कोविड-19 से 10000 से अधिक मौत, रोजाना परीक्षण क्षमता 3 लाख की गई

Webdunia
बुधवार, 17 जून 2020 (01:12 IST)
नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 10000 पार कर गई और केंद्र ने रोजाना परीक्षण क्षमता बढ़ाकर 3 लाख कर दी।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार पांचवें दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए जबकि 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई। दुनियाभर में इस बीमारी से अब तक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है।
 
पीटीआई-भाषा द्वारा तैयार सूची के अनुसार देश में रात साढ़े 9 बजे तक देश में इस बीमारी से अब तक 10,057 मरीजों की मौत हुई जिनमें सत्तर फीसद मरीज महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के थे। इसी बीच, उच्चतम न्यायालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है बल्कि दिन प्रतिदिन स्थिति और खराब होती जा रही है।
 
महाराष्ट्र में अब तक 4,128 लोगों की, गुजरात में 1,505 लोगों की और दिल्ली में 1,400 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 485, मध्यप्रदेश में 465, तमिलनाडु में 479, और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है।
 
राजस्थान में 301, तेलंगाना में 187, हरियाणा में 100, कर्नाटक में 89, आंध्र प्रदेश में 88, पंजाब में 71, जम्मू कश्मीर में 62, बिहार में 40, उत्तराखंड में 24 और केरल में 20 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
 
ओडिशा में अब तक 11, झारखंड ,छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ में छह और पुडुचेरी में पांच, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक- एक मरीज की मौत हुई है।
 
संक्रमण के सर्वाधिक 1,10,744 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 46,504, दिल्ली में 42,829, गुजरात में 24,055, उत्तर प्रदेश में 13,615, राजस्थान में 12,981, पश्चिम बंगाल में 11,984 और मध्यप्रदेश में 10,935 मामले सामने आए हैं।
 
मध्य प्रदेश में 10,935, हरियाणा में 7,722, कर्नाटक में 7,213 और बिहार में 6,650 मामले हैं। आंध्र प्रदेश में 6,456, जम्मू-कश्मीर में 5,220, तेलंगाना में 5,193, ओडिशा में 4,055 और असम में 4,158 मामले सामने आए हैं।
 
पंजाब में 3,267, केरल में 2,543, उत्तराखंड में 1,845 और झारखंड में 1,763 मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 1,756, त्रिपुरा में 1,086, गोवा में 592, हिमाचल प्रदेश में 556, मणिपुर में 490, लद्दाख में 555 और चंडीगढ़ में 354 मामले हैं।
 
पुडुचेरी में 202, नगालैंड में 177, मिजोरम में 117, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 41 मामले हैं। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

600 व्‍यापारियों ने खाई हनुमानजी के सामने कसम, नहीं बेचेंगे चीन- बांग्‍लादेशी माल, 400 करोड़ का है सालाना बिजनेस

मेरा दिमाग ठंडा है, लेकिन... बीकानेर में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

कौन हैं वैभव तनेजा, कमाई के मामले में सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को भी पीछे छोड़ा

मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी को बनाया Love Jihad का अड्डा, उसके मोबाइल से 150 हिंदू लड़कियों के चैट्स और वीडियो मिले

अगला लेख