भारत में एक दिन में COVID-19 के 17 हजार से ज्‍यादा मामले, मृतकों की संख्या 15301 हुई

Webdunia
शुक्रवार, 26 जून 2020 (22:40 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों  की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि शुक्रवार को सामने आई जब संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 17,000 के पार पहुंच गए।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,90,401 हो गई है जिनमें आधे से अधिक मामले 10 शहरों और जिलों से सामने आए हैं। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 मामले सामने आए।

इस दौरान महामारी से 407 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, चेन्नई, ठाणे, मुंबई, पालघर, पुणे, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, अहमदाबाद और फरीदाबाद उन 10 जिलों तथा शहरों में शामिल हैं जहां देश में गुरुवार तक सामने आए कुल मामलों में से आधे से अधिक 54.47 प्रतिशत मामले हैं।

भारत में लगातार सातवें दिन 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और एक जून से 26 जून तक के बीच संक्रमण के 2,99,866 मामले बढ़े हैं। हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों से 96,173 अधिक है। देश में 1,89,463 मरीजों का इलाज चल रहा है और एक दिन में 13,940 लोगों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,85,636 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, इससे ठीक होने वालों की दर 58.24 प्रतिशत हो गई है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने के क्रम में पिछले 24 घंटे में 11 नई प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है। भारत में अब कुल 1,016 कोविड-19 जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 737 सरकारी और 279 निजी प्रयोगशालाएं हैं। पिछले 24 घंटे में मौत के 407 नए मामलों में से 192 महाराष्ट्र से हैं।

इस दौरान दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। पिछले चौबीस घंटे में अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।

देश में महामारी से अब तक कुल 15,301 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 6,931, दिल्ली में 2,429, गुजरात में 1,753, तमिलनाडु में 911, उत्तर प्रदेश में 611, पश्चिम बंगाल में 606, मध्य प्रदेश में 542, राजस्थान में 379 और तेलंगाना में हुई 230 लोगों की जान गई है।

कोविड-19 से हरियाणा में अब तक 198, कर्नाटक में 170, आंध्र प्रदेश में 136, पंजाब में 120, जम्मू-कश्मीर में 90, बिहार में 57, उत्तराखंड में 36, केरल में 22 और ओडिशा में 17 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से छत्तीसगढ़ और झारखंड में 12-12, असम, हिमाचल और पुडुचेरी में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज को पहले से ही कोई अन्य बड़ी बीमारी भी थी। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,47,741 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में 73,780, तमिलनाडु में 70,977, गुजरात में 29,520, उत्तर प्रदेश में 20,193, राजस्थान में 16,296 और पश्चिम बंगाल में 15,648 मामले सामने आ चुके हैं।

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,596 हो गए हैं और हरियाणा में अब तक 12,463 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में 11,364, आंध्र प्रदेश में 10,884 और कर्नाटक में 10,560 मामले सामने आ चुके हैं। बिहार में अब तक कुल 8,473, जम्मू कश्मीर में 6,549, असम में 6,321 और ओडिशा में 5,962 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं।

पंजाब में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 4,769 और केरल में 3,726 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड में 2,691, छत्तीसगढ़ में 2,452, झारखंड में 2,262, त्रिपुरा में 1,290, मणिपुर में 1,056, गोवा में 995, लद्दाख में 941 और हिमाचल प्रदेश में 839 मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी में कोविड-19 के 502, चंडीगढ़ में 423, नगालैंड में 355 और अरुणाचल प्रदेश में 160 मामले सामने आ चुके हैं।
दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 155 मामले सामने आए हैं। अब तक मिजोरम में 145, सिक्किम में 85, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 59 और मेघालय में 46 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा, हम आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ अपने आंकड़ों का मिलान कर रहे हैं।मंत्रालय ने कहा कि राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

अगला लेख