भोपाल में रेलवे ने तैयार किए 20 कोविड केयर कोचेस, 320 कोरोना मरीजों का हो सकेगा इलाज

रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों का हो सकेगा इलाज,ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन

विकास सिंह
शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (18:55 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरना के मरीज और अस्पताल में  बेड की कमी को देखते रेलवे ने जिला प्रशासन को आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए है। रेलवे की ओर से बनाए इन खास तरह के आइसोलेशन कोच में 25 अप्रैल से मरीजों को भर्ती करना शुरु कर दिया जाएगा। कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए भोपाल रेल मण्डल के तैयार किए गए आइसोलेशन कोच भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-06 पर खड़े किए गए है। 
 
आइसोलेशन कोच की व्यवस्था-रेलवे के द्धारा तैयार किए इन आइसोलेशन कोच को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए गए है। इसके साथ कोच को उपर से जूट के बोरे से ढका गया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि 25 अप्रैल से रेलवे के कोविड केयर कोचेस में मरीजों को भर्ती करना शुरु कर दिया जाएगा। भोपाल रेलवे स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर 20 कोविड केयर कोचेस में 320 बेड है।

आइसोलेशन कोच में मरीजों के इलाज के लिए डॉक्ट और पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती भी की गई है। इसके साथ प्लेटफॉर्म तक पर एंबुलेंस के आने तक की विशेष व्यवस्था की गई है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर कोचेस शुरु होने के बाद हबीबगंज के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की व्यवस्था की जाएगी।

आइसोलेशन कोचों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को केवल आइसोलेट करके रखा जाएगा। जिन मरीजों को ऑक्सीजन अथवा उससे अधिक के उपचार की जरूरत होगी,उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा। जिन मरीजों को लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होगी उन्हें आइसोलेशन कोच में नहीं रखा जाएगा।
भोपाल स्टेशन पर गाड़ियों का प्लेटफॉर्म परिवर्तन- गाड़ी संख्या 02183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल पलटफॉर्म-05 से तथा गाड़ी संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल प्लेटफॉर्म-04 से छूटेगी। गाड़ी संख्या 00761/00763 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर- 4/5 से होकर गन्तव्य को जाएगी।
 
हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म परिवर्तन-
1- गाड़ी संख्या 02001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-05 से छूटेगी तथा 02002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल पलटफॉर्म नम्बर-05 पर समाप्त होगी।
2-गाड़ी संख्या-02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-05 से छूटेगी।
3-इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म नम्बर-01 से होकर चलाई जा रही गाड़ी संख्या 02751 नांदेड़-जम्मूतवी स्पेशल, 09214 नागपुर-इंदौर स्पेशल, 09224 नागपुर-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल, 02269 चेन्नई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन दूरंतो स्पेशल, 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ ए सी स्पेशल, 05066 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल, 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल, 05030 पुणे-गोरखपुर स्पेशल , 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी स्पेशल, 02292 जबलपुर-इंदौर स्पेशल, 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 08243 बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल, 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर स्पेशल, 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल, 09483 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल, 02277 तिरुपति-जम्मूतवी स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-2/3 से होकर चलाई जाएंगी तथा गाड़ी संख्या-02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-2/3 पर समाप्त होगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख