इस ‘ब्‍लड ग्रुप’ वालों को कोरोना संक्रमण का ज्‍यादा ‘खतरा’

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2021 (19:00 IST)
देश में हुए एक सर्वे के मुताबिक स्मोकिंग करने वाले और शाकाहारी लोगों में कोरोना के संक्रमण का खतरा कम रहता है।

यह सर्वे देश की संस्‍था कांउसलिंग फॉर साइंटि‍फि‍क एंड इंडस्‍ट्र‍ीयल रिसर्च ने की है। इस सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ओ ब्‍लड ग्रुप वालों को कोरोना के संक्रमण का खतरा कम है। जबकि बी और एबी ग्रुप वालों को ज्‍यादा खतरा है।

कांउसलिंग फॉर साइंटि‍फि‍क एंड इंडस्‍ट्र‍ीयल रिसर्च यानी सीएसआईआर ने यह सर्वे देशभर के 10 हजार 427 लोगों पर रिसर्च कर किया। इनमें वो लोग शामिल थे, जो देशभर की सीएसआईआर की अलग-अलग प्रयोगशालाओं में काम करते हैं। हालांकि उन्‍हें इस बात की आजादी दी गई थी कि वे चाहे तो ही इस रिसर्च में भाग लें।

इस रिसर्च का मकसद था कोरोना के खि‍लाफ लोगों में एंटीबॉडीज की मौजूदगी के बारे में पता लगाना।

स्‍टडी में शामिल विशेषज्ञों ने मीडि‍या को बताया कि इस दौरान यह बात भी सामने आई कि स्‍मोकिंग यानी धुम्रपान करने वाले लोगों में कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होता है। हालांकि यह बेहद हैरान करने वाली बात है क्‍योंकि स्‍मोकिंग से सबसे ज्‍यादा नुकसान फेफड़ों को ही होता है, लेकिन यहां स्‍मोकिंग कोरोना से फेफड़ों को बचा रही है।

इससे पहले न्‍यूयॉर्क, इटली, फ्रांस और चीन की रिसर्च में भी यही बात सामने आई थी। इसके साथ ही रिसर्च में कहा गया है कि जो लोग सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करते हैं, सिक्‍योरिटी जॉब वाले, मेड और नॉन-वेजिटेरियन यानी मांसाहार का सेवन करने वालों को कोरोना का खतरा दूसरे लोगों की तुलना में ज्‍यादा है। जबकि कुछ समय पहले भारत में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने लोगों को धुम्रपान से बचने की सलाह दी थी।

(यह खबर सीएसआईआर द्वारा की गई रिसर्च पर आधारित है। वेबदुनिया इस दावे की पुष्‍ट‍ि नहीं करता है)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

Cylone Remal: कोलकाता में तूफानी बारिश के बाद 100 से ज्यादा पेड़ गिरे, कई घायल, उड़ानों पर भी असर

सत्ता में वापसी होने पर मोदी 3.0 सरकार संसद के पहले सत्र में इन 3 मुद्दों पर उठा सकती है बड़ा कदम!

ख़ारकीव शॉपिंग केन्द्र पर रूसी हमले बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं

Papua New Guinea Landslide: 670 लोगों की मौत की आशंका

दक्षिण एशिया में बढ़ती गर्मी से बच्चों के लिए है बहुत बड़ा ख़तरा : UNICEF

अगला लेख