Unlock 4 : देश के 10 राज्यों में आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, चलेंगी 40 क्लोन ट्रेनें

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (08:27 IST)
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अनलॉक-4 के तहत आज सोमवार से स्कूल खोलने की अनुमति होगी। 10 राज्यों में एहतियात के साथ 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। शुरू में केवल 50 प्रतिशत टीचर्स और स्‍टाफ के साथ स्‍कूल खुलेंगे। विद्यार्थी स्‍कूल में तभी दाखिल हो सकेंगे, जब उनके पास पालकों द्वारा दी गई लिखित अनुमति होगी। कोरोना से बचने के लिए सारे उपाय करना जरूरी होगा। मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग अनिवार्य हैं। एंट्री पर थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी। खुले में क्‍लासेज नहीं लगेगी।
ALSO READ: वैक्सीन नहीं आने तक कोरोनावायरस से कैसे बचें, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया
कोरोना को लेकर जारी की गई सभी गाइडलाइंड का पालन करना जरूरी होगा। कोरोनाकाल में अनलॉक-4 की प्रक्रिया के बीच आज सोमवार से कई चीजों में छूट मिलने जा रही है। आज से सांस्कृतिक, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में 100 लोगों को मास्क लगाकर शामिल होने की अनुमति है। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना, थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान और हैंडवॉश या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। ओपन एयर थिएटर को खोलने की अनुमति आज से दे दी गई है।
 
चलेंगी क्लोन ट्रेनें : भारतीय रेलवे आज से कुछ खास रूट्स पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने जा रहा है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी। जिन स्टेशनों के लिए ज्यादा यात्री हैं, वहां ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए क्लोन ट्रेनें चलेंगी।
 
इन 40 ट्रेनों में सबसे ज्यादा 22 ट्रेन बिहार को या तो जाएंगी या वहां से खुलेंगी। इसके अलावा भी कई ट्रेनें बिहार और यूपी के कई शहरों से होकर गुजरेंगी। क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन की होगी यानी आप अगर आज टिकट बुक करेंगे तो 10 दिन के भीतर आपको यात्रा करनी होगी।
 
रेलवे द्वारा जारी सूची के मुताबिक अमृतसर-जयानगर, नई दिल्ली-लखनऊ, बेंगलुरु-दानापुर, अहमदाबाद-दरभंगा, दिल्ली-अहमदाबाद, पटना अहमदाबाद, वाराणसी-नई दिल्ली और अमृतसर-ब्रांद्रा के बीच क्लोन ट्रेनें चलेंगी। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें उन मार्ग पर चलेंगी, जहां टिकटों की प्रतीक्षा सूची लंबी है या मांग अधिक है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

live : 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार NCW का दूसरा नोटिस

सौतेली बहन ने की दो मासूम बहनों की हत्या!

राजगढ़ में EVM को लेकर दिग्विजय सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, 6 विधानसभा क्षेत्रों की SLU लौटने को लेकर उठाए सवाल

स्वाति मालीवाल मामले में गरमाई सियासत, केजरीवाल के घर जाएगी NCW की टीम

अगला लेख