Lockdown का फायदा, 3 नौजवानों ने घर के आंगन में खोदा कुआं

मुस्तफा हुसैन
शनिवार, 9 मई 2020 (15:19 IST)
कोरोना (Corona) संकट के इस दौर में नीमच जिले के एक गांव के दो भाइयों ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। इन भाइयों ने लॉकडाउन में समय का सदुपयोग करते हुए अपने घर के आंगन में हाथों से कुआं खोद दिया। 20 फुट गहरे इस कुंए में पानी भी निकल आया है। ग्रामीण इनके इस कारनामे की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लॉक डाउन है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े काम को छोड़कर लगभग सभी काम बंद हैं। लोग अपने घरों में बंद हैं। वहीं, कई लोग लॉकडाउन का सदुपयोग कर समाज के लिए नजीर पेश कर रहे हैं। 
 
ऐसा ही कारनामा नीमच से 30 किलोमीटर दूर मनासा तहसील के भाटखेड़ी गांव में सामने आया है, जहां गांव के दो भाइयों- महेश कुशवाह और पीयूष कुशवाह ने अपने भतीजे अर्जुन कुशवाह के साथ मिलकर घर के आंगन में 20 फुट गहरा कुआं दिया। कुएं में भरपूर पानी आ रहा है।

महेश कुशवाह ने बताया कि गर्मी के चलते गांव में पानी का संकट है। अभी लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में विचार आया की क्यों न समय का सदुपयोग करते हुए एक कुआं खोदा जाए, जिससे पानी आएगा जो घर में और गांव के लोगो के काम आएगा।

पीयूष कुशवाह ने बताया कि हमने यह तय किया और कुआ खोदना शुरू कर दिया हमारे साथ हमने हमारे भतीजे अर्जुन को भी लिया। हमने तीनों ने 3 दिन में करीब 20 फुट गहरा कुआं खोदा, जिसमें पानी भी निकल आया अब हमारे यहां और आस-पड़ोस में पानी की किल्लत नहीं रहेगी।

सीमित साधनों के बावजूद के 3 नौजवानों ने इस काम को अंजाम देकर एक मिसाल पेश की है, जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है। इस मामले में मनासा विधायक माधव अनिरुद्ध मारू ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र के इन युवाओं ने जो बेमिसाल काम किया है, वो तारीफ़ के काबिल है। इनके इस काम से मैं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी अवगत कराऊंगा और इन्हें जिला प्रशासन से पुरस्कृत करवाया जाएगा। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

मप्र में जिला जजों के साथ शूद्र जैसा व्यवहार, हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पहले लोकसभा में आएगा

LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक अग्निवीर जवान शहीद, 1 जेसीओ समेत 2 घायल

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे पसंदीदा लीडर, ट्रंप और मेलोनी को छोड़ा पीछे

भारत देगा मालदीव को 4850 करोड़ का कर्ज, मोदी ने कहा- भारत मालदीव संबंधों की जड़ें सागर जितनी गहरी

अगला लेख