UP के औरैया में एक साथ 7 हॉटस्पॉट, जौनपुर में 16 नए मामले

Webdunia
मंगलवार, 9 जून 2020 (14:38 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पिछले दो दिनों में 7 गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने 7 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है, वहीं जौनपुर में 16 और बुलंद शहर में 13 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, बुंदेलखंड में संक्रमितों की संख्‍या 250 से ज्यादा हो गई है। 
 
अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान ने बताया कि पिछले दो दिनों में लोहामंडी बिधूना, रावतपुर याकूबपुर, सलेमपुर अछल्दा, सेनपुर अछल्दा, दानशाह सहार, रामदूत का पुर्वा बल्लापुर एवं बर्रू बेला में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कड़ा परिधीय नियंत्रण रखने हुए चिकित्सीय, आपातकालीन स्थिति, आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
 
जौनपुर में 16 नए संक्रमित : जौनपुर में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 16 और करोना संक्रमित मामले मिले हैं जिससे जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर हो 300 गई है। 
 
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि सोमवार देर रात 16 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इसमें जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. डीएस यादव भी शामिल हैं। जिले में अब तक कोविड 19 के 300 मामले मिल चुके हैं, जिनमें 152 स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने बताया कि अब तक मिले मामलों में 257 लोग मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक हैं।
 
बुलंदशहर में 13 और पॉजिटिव : राज्य के ही बुलंदशहर में एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 13 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सिकंदराबाद खुर्जा गुलावठी और ककोड़ क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में एक स्वास्थ्यकर्मी समेत 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
 
बस्ती में 100 मरीज स्वस्थ : बस्ती में कोरोना संक्रमित 100 लोगों को स्वस्थ होने के बाद उनके घरों को भेज दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में निरंतर प्रयास चल रहा है। 
 
बुंदेलखंड में संक्रमितों की संख्‍या 250 के पार : बुंदेलखंड क्षे‍त्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 250 के पार हो गई है। बुंदेलखंड के सातों जिलों में से जालौन में सोमवार को अचानक 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह जिला कुल संक्रमितों के मामले में 67 मरीजों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है, इससे पहले 64 मरीजों के साथ चित्रकूट में सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या थी। इसी तरह कोरोना मुक्त हो चुका झांसी भी दोबारा इसकी चपेट में आ गया और सोमवार को एक ही दिन में 9 मरीजों के सामने आने से जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 61 पहुंच गई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख