Festival Posters

Uttarakhand : कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा देहरादून, 50 फीसदी केस से सामुदायिक संक्रमण का अलर्ट

एन. पांडेय
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (07:53 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। कोरोना पॉजिटिवों का 50 प्रतिशत मरीज केवल देहरादून में मिले हैं। पहली और दूसरी लहर की शुरुआत भी राज्य में देहरादून से ही हुई थी। दिल्ली के साथ ही देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में लोग राजधानी देहरादून पहुंचते हैं जबकि राज्य के सभी जिलों का भी दून से जुडाव है।
ALSO READ: ओमिक्रॉन ने बढ़ाया तीसरी लहर का भयावह खतरा, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल में 24 घंटे में करीब 150 नए केस दर्ज
हर दिन बड़ी संख्या में लोग दून से इधर-उधर के जिलों में जाते हैं। ऐसे में राजधानी का बढ़ता संक्रमण जल्द ही अन्य जिलों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में राजधानी में संक्रमण रोकने के साथ ही संक्रमण अन्य जिलों में न फैले इस पर फोकस करने की आवश्यकता है। विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर आगामी दिनों में बड़ी संख्या में राजनीतिक रैलियां, जनसभाएं व अन्य आयोजन होने से यह खतरा और बढ़ने के संकेत साफ़ हैं। 
नैनीताल में भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 82 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
ALSO READ: आज से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा टीका, CoWIN पोर्टल पर हुए 7 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनगांव में तैनात शिक्षक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते बुधवार और गुरुवार को 11 छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट भी संक्रमित आई थी, जिन्हें अलग-अलग होस्टल में आइसोलेट किया गया है। इनकी देखभाल डॉक्टरों की टीम कर रही है। सीएचसी गरम पानी के कोविड सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के 82 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित आए हैं। विद्यालय के 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खांसी और नाक बंद से पीड़ित हैं।
 
 राप्रावि सौनगांव में तैनात दूसरे शिक्षक भी कोरोना संक्रमित आए हैं। क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सकते में आ गई है। प्रशासन भी क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूक कर रहा है। कोश्या कुटोली के एसडीएम राहुल साह का कहना है कि नवोदय विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
 
नैनीताल के DM धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के होस्टल में रहने वाले 450 बच्चों की सैंपलिंग के बाद 85 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। एक बार फिर बच्चों की सैंपलिंग की जाएगी। जांच परिणाम आने के बाद बच्चों को घर भेजा जाएगा। रविवार को राज्य में 259 कोरोना के केस सामने आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

सभी देखें

नवीनतम

Indian Army : भारतीय सेना ने कॉम्बैट यूनिफॉर्म का पेटेंट कराया, नकल करने की तो केस साथ लगेगा जुर्माना

Nitish Kumar : नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में PM मोदी सहित ये हस्तियां होंगी शामिल, शपथ ग्रहण क्यों रहेगा खास

Pakistan : पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को किया सम्मानित

राम मंदिर शिखर ध्वजारोहण समारोह, तीन अयोध्या में रहेंगे संघ प्रमुख भागवत

अगला लेख